Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    panchkula news : 1.09 करोड़ से अधिक भुगतान लंबित, हार्ट सेंटर शुरू नहीं कर रहा इलाज

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:46 AM (IST)

    पंचकूला के सिविल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत हृदय रोगियों का मुफ्त इलाज बकाया राशि के कारण रुका हुआ है। एक करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान न होने से सेंटर ने सेवाएं बंद कर दी हैं जिससे मरीजों की चिंता बढ़ गई है। अस्पताल प्रशासन ने भुगतान का आश्वासन दिया है पर एजेंसी सेवाएं बहाल करने को तैयार नहीं है।

    Hero Image
    सैकड़ों मरीजों की चिंता बढ़ गई है जो सरकारी योजना के सहारे दिल का इलाज करवा रहे थे।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त उपचार अब तक शुरू नहीं किया है। कारण एक करोड़ रुपये से अधिक की बकाया राशि सेंटर को अब तक जारी नहीं हुई है। इस वजह से उन सैकड़ों मरीजों की चिंता बढ़ गई है जो सरकारी योजना के सहारे दिल का इलाज करवा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट सेंटर अब तक आयुष्मान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत जरूरी हृदय उपचार उपलब्ध करा रहा था। लेकिन हरियाणा समेत अन्य राज्यों की स्टेट हेल्थ अथारिटी से भुगतान न मिलने के कारण केंद्र चलाने वाली एजेंसी ने सेवाएं बंद कर दीं। सेक्टर 6 सिविल अस्पताल के रिकार्ड अनुसार, फिलहाल बकाया राशि 1,09,77,887 रुपये हैं।

    सिविल अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हार्ट सेंटर को कई बार लिखित और व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया गया कि फंड मिलते ही लंबित भुगतान प्राथमिकता से किया जाएगा। इसके बावजूद एजेंसी ने साफ कहा कि भुगतान होने तक सेवाएं बहाल नहीं होंगी।

    इस संबंध में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅॅ. मुक्ता कुमार ने हरियाणा मानवाधिकार आयोग को रिपोर्ट सौंपी है। यह रिपोर्ट नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष एस के नैय्यर की शिकायत पर पेश की गई। अस्पताल प्रशासन ने खेद जताया कि एजेंसी के इस फैसले ने मरीजों की देखभाल पर बुरा असर डाला है।

    वहीं डाक्टर और स्टाफ लगातार उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं ताकि सेवाएं दोबारा शुरू हो सकें। जब तक बकाया जारी नहीं होता, पंचकूला के आयुष्मान भारत लाभार्थी जरूरी हृदय उपचार से वंचित रहेंगे।