Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी को क्लीन चिट नहीं, दोषियों को नहीं छोड़ेंगे...', बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत मामले में आया खेल मंत्री का बयान

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 04:44 PM (IST)

    हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत के मामले में खेल विभाग द्वारा दी गई क्लीन चिट पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा क ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरियाणा में दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत मामले में खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिया स्पष्टीकरण। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। रोहतक और झज्जर में बास्केटबाल के दो खिलाड़ियों की मौत के बाद जिला खेल अधिकारियों द्वारा इन स्टेडियमों को दूसरे विभागों के अधीन बताते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने को खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने गंभीरता से लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को क्लीन चिट नहीं देने की बात कहते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि भले ही यह स्टेडियम खेल विभाग के नहीं हैं, लेकिन हादसे के दोषी किसी भी अधिकारी को नहीं छोड़ेंगे।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रियों की औपचारिक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हादसा जिन खेल मैदान में हुआ, उनमें से एक पंचायत विभाग और दूसरा मैदान शिक्षा विभाग का था।

    उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। भले ही मैदान किसी भी विभाग का हो, जिम्मेदारी सरकार की है। इस तरह के जो भी मैदान हैं, हम उनकी अंडरटेकिंग लेंगे ताकि जिम्मेदारी तय हो सके और दोबारा ऐसा हादसा न हो। मामले में जिस भी अधिकारी की लापरवाही है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।