Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में बेटे की बीमारी ठीक करने का दिया झांसा, फिर उसके मां को अगवा कर 10 दिन तक तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 10:05 AM (IST)

    पानीपत में आस्था और तंत्र-मंत्र की आड़ में ठगी और हैवानियत का एक मामला सामने आया है। बेटे की बीमारी और उस पर कथित ऊपरी साएका भय दिखाकर एक तांत्रिक ने  ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बेटे की बीमारी ठीक करने का झांसा दे तांत्रिक ने उसके मां से किया दुष्कर्म।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। सनौली थाना क्षेत्र में आस्था और तंत्र-मंत्र की आड़ में ठगी और हैवानियत का एक मामला सामने आया है। बेटे की बीमारी और उस पर कथित ऊपरी साए का भय दिखाकर एक तांत्रिक ने न केवल महिला को अपने जाल में फंसाया, बल्कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा कर लिया।

    आरोपित महिला को पानीपत से असम ले गया और कामाख्या के जंगलों में 10 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा बीमार था और शरीर में दर्द रहता था।

    बेटे को ठीक कराने की आस में वह एक तांत्रिक के संपर्क में आई। तांत्रिक ने दावा किया कि बच्चे पर किसी का साया है, जिसे वह तंत्र-विद्या से उतार सकता है। महिला के अनुसार, आरोपित ने शुद्धि क्रिया के बहाने एक जनवरी को उसे पानीपत में यमुना नदी किनारे बुलाया।

    वहां प्रसाद दिया। तीन जनवरी को दोबारा बुलाया। चार जनवरी को तांत्रिक ने उसके गांव में आटो भेजा। इसके बाद झांसे में ले दुष्कर्म किया।