Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार की टक्‍कर से घायल हुआ बाइक सवार, इलाज के बहाने ढाई घंटे घुमाया, मरने पर शव छोड़ हुआ फरार

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 11:23 AM (IST)

    पानीपत में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। पहले कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हुआ। आरोपित चालक इलाज के बहाने ढाई घंटे तक घा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पानीपत में कार ने बाइक सवार को टक्‍कर मारी।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत के नौल्था गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। आरोपित चालक इलाज कराने के बहाने से घायल को कार में डालकर ले गया। इलाज कराने की बजाय आरोपित घायल को ढाई घंटे तक इधर से उधर घुमाता रहा। मरने पर शव को कार सहित घरौंडा में जूते के शोरूम के बाहर छोड़कर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौल्था गांव के किसान कृष्ण ने पुलिस को शिकायत दी कि वह गांव के अड्‌डे से अपने घर जा रहा था। उसका भाई 40 वर्षीय नरेंद्र भी अपनी बाइक पर सवार होकर डिडवाड़ी मोड़ नौल्था से निजी काम करके वापस घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार ने बाइक को पीछे से टक्कर से मार दी। नरेंद्र बाइक समेत सड़क पर गिर गया। उसके सिर पर गहरी चोट लगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    अस्‍पताल ले जाने के लिए कार में ले गया चालक

    आरोपित कार चालक घायल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कार में डाल कर ले गया। आरोपित चालक ने कहा कि वह नरेंद्र को सिवाह के पास एक निजी अस्पताल में ले जा रहा है। आप सभी भी मेरे पीछे-पीछे आ जाओ। कृष्ण व अन्य स्वजन सिवाह स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां पता लगा कि नरेंद्र का वहां भर्ती नहीं कराया गया है। इसके बाद स्वजन ढाई घंटे तक शहर के निजी अस्पतालों को खंगालते रहे, लेकिन घायल नरेंदर नहीं मिला। सरकारी अस्पताल तक पहुंचे, लेकिन उनका कही कोई सुराग नहीं लगा।

    डायल 112 पर वीटी

    उन्होंने डायल 112 पर वीटी करवाई। वीटी होने के बाद पानीपत पुलिस ने पड़ोसी जिला सोनीपत, करनाल व रोहतक पुलिस को भी गाड़ी नंबर देते हुए अलर्ट किया। करीब ढाई घंटे तलाशी के बाद परिजनों को सूचना मिली कि करनाल के घरौंडा में जीटी रोड पर लिबर्टी शोरूम के सामने उक्त गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है। पीछे की सीट पर नरेंद्र मृत अवस्था में पड़ा है। शव को टूटे बंफर से ढका हुआ था। कार के दोनों एयरबैग फट चुके थे।

    टायर भी फट गए थे

    इसके अलावा कार के भीतर करीब 20 लीटर डीजल एवं पेट्रोल से भरी हुई कैनी पड़ी थी। ड्राइवर साइड की खिड़की अनलाक थी। कार का टायर भी फट चुका था। फटे हुए टायर में भी गाड़ी कई किलोमीटर चली हुई थी। इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित कार को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।