हरियाणा में बहन को तलाक देने पर साले ने जीजा को किया किडनैप, फिर फार्महाउस ले जाकर जमकर पीटा; पुलिस ने किया रेस्क्यू
पानीपत में तलाक के बाद साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा का अपहरण कर लिया। उसे दिल्ली के एक फार्महाउस में ले जाकर बुरी तरह पीटा गया और फिर बपरौला गांव में बंधक बनाकर रखा। पुलिस ने पीछा कर पीड़ित को छुड़ाया और आरोपी साले के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। तलाक देने की रंजिश में साले ने छाजपुर खुर्द गांव निवासी जीजा का दोस्तों के साथ मिल अपहरण कर लिया। वह उसे कार में डालकर दिल्ली फार्महाउस पर ले गए। यहां उसे बुरी तरह पीटा गया। फिर आरोपित साला उसे अपने बपरौला गांव स्थित घर ले गया। वहां भी उसे बंधक बनाए रखा।
पुलिस आरोपितों का पीछा कर वहां पहुंची और पीड़ित को रेस्क्यू किया। पुलिस ने पीडित का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करा आरोपित साले पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। छाजपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि तीन माह पहले उसका पत्नी पुष्पा से तलाक हो चुका है।
तलाक के बाद भी वह उसके घर ही रहती है। 24 जुलाई को वह अपने दोस्त सुमित से मिलने बहादुरगढ़ गया था। रात करीब नौ बजे वहां सो रहा था। इसी वक्त उसका साला आजाद आया और उसे जबरन घर से बाहर खींच कर ले आया और एक कार में बैठा लिया। उसके साथ दो और युवक थे।
उन्होंने उससे कार की चाबी छीनी और वह उसकी कार में बैठ गए। आजाद ने उसका मोबाइल छीनकर स्विच ऑफ कर दिया। वह उसे दिल्ली में एक फार्महाउस में ले गए, यहां उसको बुरी तरह से पीटा। फिर आजाद उसे अपने गांव बपरौला ले गया।
यहां उसे बंधक बनाए रखा। रात करीब ढाई बजे यहां पुलिस पहुंची और उसे छुड़ाया। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अगले दिन उसके स्वजन बहादुरगढ़ पहुंचे और उसका इलाज कराया।
उन्हें बहादुरगढ़ की केएलजे कॉलोनी से युवक के अपहरण की सूचना मिली थी। यहां सुमित ने बताया कि उसके दोस्त का अपहरण कर उसे बपरौला गांव ले जाया गया है। उन्होंने यहां पहुंचकर युवक को छुड़ाया। आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। -दीपक कुमार, जांच अधिकारी, सेक्टर छह बहादुरगढ़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।