Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से 2 लाख के गहने और 50 हजार नकदी लेकर भागा था प्रेमी जोड़े, अचानक वंदे भारत के आगे कूदकर क्यों दे दी जान?

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:34 PM (IST)

    पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी युगल ने वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों करनाल जिले के रहने वाले थे और 9 जून को घर से भागे थे। लड़की घर से गहने और नकदी लेकर भागी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूद प्रेमी युगल ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर बुधवार को प्रेमी युगल ने वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों करनाल जिले के रायपुर जटान गांव के रहने वाले थे। अपने गांव से दोनों 9 जून को साथ भागे थे। लड़की घर से करीब दो लाख रुपये के गहने और 50 हजार नकदी लेकर गौरव (19) के साथ भाग निकली थी। हादसे के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को शव के पास मिले मोबाइल से गौरव की पहचान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर जीआरपी ने परिजनों को सौंप दिया है। घटना सुबह सात बजे की है। किशोरी और युवक पानीपत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचे। दिल्ली से अंबाला की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक किशोरी 16 वर्ष की व युवक गौरव (19) के रूप में हुई।

    जीआरपी के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन की ट्रैक से नान स्टाप अंबाला की ओर जा रही वंदे भारत के आगे दोनों कूद गए और मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ करनाल जिले के मुनक थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। कार्यवाहक थाना जीआरपी प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और दोनों मृतकों के बयान भी लिए गए।

    दो लाख के गहने व 50 हजार नकदी लेकर भागी थी लड़की

    प्रेमी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदने वाली 12वीं पास नाबालिग के स्वजन ने नौ जून को शिकायत दर्ज कराई कि युवक ने किशोरी को शादी का झांसा दिया है। किशोरी शादी के लिए रखे दो लाख के गहने और 50 हजार नगद लेकर पड़ोसी युवक के साथ भाग गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभी मामले की जांच कर रही थी कि बुधवार सुबह जीआरपी पानीपत से प्लेटफार्म नंबर तीन पर लड़की के साथ युवक का शव मिलने की सूचना मिली।