Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का असर, एक पाली बैग में ज्यादा सामान डाल रहे व्यापारी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 10:05 AM (IST)

    पानीपत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का असर देखने को मिला। व्यापारी एक पाली बैग में ज्यादा सामान डालते नजर आए। जिस पाली बैग में पहले एक पीस दिया जाता था उसमें अब चार पीस दिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    पानीपत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का असर।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का पानीपत के कारोबार पर अधिक असर पड़ने जा रहा है। जहां डस्ट से बचने के लिए हैंडलूम उत्पाद में पालिथिन का प्रयोग होता आया है। प्रतिबंध को देखते हुए उद्योगों में पतले पालिथिन का प्रयोग बंद किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक्सटाइल निर्यात में कपडे को डस्ट से बचाने के लिए पालिथिन पैकिंग का यूज किया जा रहा था। अब विदेशी बायर ने भी जिस पोली बैग में एक पीस लिया जा रहा था उसमें चार पीस लिए जा रहे हैं ताकि पालिथिन का प्रयोग कम से कम हो सके।

    वूवन इंडस्ट्री का कारोबार बढ़ेगा

    पानीपत में 20-22 वूवन उद्योग लगें हुए हैं। इनका सालाना कारोबार 1000 करोड़ से अधिक है। वूवन इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान अनिल बंसल ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के चलते उनके उद्योगों का कारोबार बढ़ जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह पैकिंग में वूवन इंडस्ट्री की आइटम प्रयोग की जाएगी। मांग आना भी शुरू हो गया है।

    आठ उद्योगों की जांच एक में भी नहीं बनता मिला सिंगल यूज प्लास्टिक

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के टीम ने शहर में लगे आठ उद्योगों की जांच की। किसी भी उद्योग सिंगल यूज प्लास्टिक बनती नहीं मिली। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पानीपत की 178 उद्योगों की सूची उपलब्ध करवाई है। जिनमें सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने अथवा कारोबार करने की सूचना है। इसी लिस्टिंग के मुताबिक उद्योगों की निरीक्षण किया जा रहा है।

    टीमों का गठन किया : बोर्ड

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कमलजीत सिंह का कहना है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। इसके लिये टीमें गठित की जा चुकी है। जो कार्रवाई करेंगी। यदि कोई उद्योग चलता मिलता है तो उसको सील किया जाएगा। बेचने और स्टाकिस्ट का माल जब्त होने के साथ-साथ जुर्माना किया जाएगा। जागरूकता अभियान के तहत जूट के बैग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रिफाइनरी वितरित कर रही हैं।

    निर्यातक रमन छबड़ा ने बताया ने किया एक पीस के स्थान पर चार पीस एक पोली बैग ेमं विदेशी बायर पैकिंग करवा रहे हैं।