Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:02 PM (IST)
पानीपत के समालखा में एक कार पेंटर की दो बेटियों को ससुराल वालों ने संपत्ति विवाद के चलते घर से निकाल दिया। एक बेटी के पति ने बिना तलाक दूसरी शादी कर ली। दोनों बहनों ने महिला संरक्षण विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस में भी शिकायत की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। समालखा के कार पेंटर ने चार साल पहले कर्ज उठाकर अपनी दोनों बेटियों की गन्नौर में एक ही परिवार में शादी की थी। एक बेटी ने शादी के एक साल बाद बेटी को जन्म दिया। ससुराली दोनों बहनों पर दबाव डालने लगे कि वह अपने पिता के 200 गज के प्लॉट में अपना हिस्सा लें।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बेटियों ने पति की संपत्ति में हिस्सा लेने से मना किया तो दोनों को घर से निकाल दिया। दोनों बहनों ने पुलिस में भी आरोपितों के खिलाफ शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
अब कोर्ट में दोनों के तलाक का केस चल रहा है। एक युवती के पति ने बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली। दोनों बेटियां इसकी शिकायत लेकर बुधवार को महिला बाल सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता के कार्यालय में पहुंची और उन्हें शिकायत दी। समालखा निवासी कार पेटर ने बताया कि वह दो बेटों व दो बेटियों का पिता है।
बड़ी बेटी 28 व छोटी बेटी 26 साल की है। बड़ी बेटी एमए व छोटी 10वीं पास है। चार साल पहले उसके साले ने गन्नौर में एक ही परिवार में दोनों बेटियों का रिश्ता कराया था। इनकी शादी के एक साल तक तो उसकी बेटियों को ठीक रखा। छोटी बेटी ने बेटी को जन्म दिया।
इसके बाद उसके दामाद दोनों बेटियों पर दबाव बनाने लगे कि जो उनका समालखा में 200 गज का प्लॉट है, उसमें वह अपना हिस्सा लें। बेटियों ने कहा कि उनके दो छोटे भाई हैं। वह प्लॉट उनके पास रहने दो, इसी बात पर उसकी बेटियों के साथ मारपीट की जाने लगी।
उन्हें खूब प्रताड़ित किया। 2022 में दोनों बेटियों को घर से निकाल दिया। जब वह बेटियों की ससुराल में इस बारे में पूछताछ करने गया तो उसको भी पीटा। अब बेटियों का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। जब भी वह तारीख पर जाते हैं तो दामाद उसे धमकी देते हैं। छोटे दामाद ने बिना तलाक ही दूसरी शादी कर ली है।
वह इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी पत्नी के साथ फोटो भी लगाता है। आरोपितों ने उसकी दोनों बेटियों की जिंदगी खराब कर दी है। वर्जन- उनके पास दो बहनें शिकायत लेकर आई थी। एक का कहना था कि उसके पति ने बिना तलाक ही दूसरी शादी कर ली है। युवती से दूसरी शादी के सबूत मांगे गए हैं।
सबूत मिले तो आरोपित पर एफआइआर दर्ज कराएंगे। दोनों का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। रजनी गुप्ता, महिला बाल संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।