Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणित के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, समग्र शिक्षा अभियान के तहत होगा स्‍कालरशिप एग्‍जाम

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 11:43 AM (IST)

    हरियाणा (Haryana) में गणित के छात्रों को छात्रवृत्ति (Scholarship) मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय की तरफ से स्‍कालरशिप एग्‍जाम होगा। यह परीक्षा केवल सरकारी स्‍कूल के गणित के छात्रों के लिए होगी। परीक्षा (Exam) सात जून से शुरू होगी।

    Hero Image
    समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के तहत छात्रवृत्ति।

    कैथल, जागरण संवाददाता। जून का महीना शुरू होने के बाद स्कूलों में बेशक गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है। परंतु कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई में पिछड़े विद्यार्थियों को सक्षम बनाने की शिक्षा विभाग की कवायद जारी है। इसलिए समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय की तरफ से गणित के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा कंप्यूटर निर्माता कंपनी एचसीएल की तरफ से ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह परीक्षा सात जून से संचालित होगी। सबसे पहले राजौंद और फिर गुहला क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा केवल सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ही आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का संचालन भी समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय की देखरेख में कंप्यूटर निर्माता कंपनी एचसीएल के कर्मचारी ही लेने के लिए पहुंचेगे।

    परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति :

    कंप्यूटर निर्माता कंपनी एचसीएल की तरफ से ली जाने वाली इस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह परीक्षा केवल 11वीं से 12वीं के गणित के विद्यार्थी ही परीक्षा में हिस्सा ले पाएंगे। राजौंद गुहला खंड में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में करीब एक हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

    समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के जिला परियोजना अधिकारी रामनिवास वशिष्ठ ने बताया कि यह परीक्षा हर वर्ष कंप्यूटर निर्माता कंपनी एचसीएल की तरफ से ली जाती है। केवल कोरोना महामारी काल में वर्ष 2020 में ही इस परीक्षा को संचालित नहीं किया गया था। राजौंद व गुहला खंड में करीब एक हजार विद्यार्थियों की तरफ से इस परीक्षा में हिस्सा लिया जाएगा। जबकि यह परीक्षा अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।