Panipat News: पिकअप ने 11 साल के छात्र को मारी टक्कर, चेहरे के ऊपर से गुजरा टायर, मौत
पानीपत के समालखा में बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप ने 11 साल के छात्र को कुचल दिया। पिकअप का टायर मृतक के चेहरे के ऊपर से गुजर गया। हादसे में मृतक के पित ...और पढ़ें

समालखा, जागरण संवाददाता। यमुना की तलहटी में बसे गांव राक्सेड़ा निवासी छठी कक्षा के छात्र उदय (11) की पिकअप के कुचलने से मौत हो गई। जबकि पिता राजेश कुमार बाल-बाल बच गए। घटना बुधवार शाम के समय की है। जब वो गांव से पिता के साथ सिंबलगढ़ की तरफ जा रहा था। तभी चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पहले टक्कर मारी और फिर कुचल दिया।
पिता राजेश कुमार ने पुलिस बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके तीन बच्चे हैं। बीच वाला बेटा उदय छठी कक्षा में पढ़ता था। बुधवार को शाम पांच बजे के करीब वह बेटे उदय के साथ अपने गांव से साथ वाले गांव सिंबलगढ़ की तरफ पैदल सड़क किनारे से जा रहा था। तभी एक पिकअप चालक गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाता लाया और सीधी उदय को टक्कर मार दी।
चेहरे के ऊपर से गुजरा टायर
राजेश कुमार ने बताया कि टक्कर लगते ही उदय सड़क पर जा गिरा और पिकअप का पहिया उसके चेहरे के ऊपर से गुजर गया। जिस पर वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वो भाई बंसी लाल की मदद से बेटे को आनन फानन में सब डिविजन अस्पताल समालखा लेकर पहुंचा। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राजेश का आरोप है कि पिकअप चालक की लापरवाही के चलते हादसे में उसके बेटे की जान गई है। आरोपित का पता लगा सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, थाना पुलिस ने पिता के बयान पर आरोपित पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
गाड़ी रोकी तो नोट कर पाया नंबर
राजेश के मुताबिक, बेटे को टक्कर मारकर कुचलने के बाद चालक ने थोड़ा आगे जाकर पिकअप गाड़ी को रोका। तभी उसने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद चालक लोगों को आते देख गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं, बेटे की मौत के बाद से परिजनों को आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसे के बाद से गांव मे भी शोक की लहर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।