पानीपत में तीन माह पहले लड़कियों का पीछा करने पर हुई थी कहासुनी, युवक की चाकू से गोदकर हत्या
पानीपत के गांव नैन में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मोनू पर पांच युवकों ने हमला किया क्योंकि उसने तीन महीने पहले उन्हें लड़कियों का पीछा करने से रोका था। पुलिस ने रोहित और जॉनी समेत चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने मामले की जांच सीआईए को सौंपी है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। गांव नैन में मंगलवार रात को रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। तीन माह पहले लड़कियों का पीछा करने पर टोकने की रंजिश में पांच युवकों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया।
मतलौडा पुलिस ने पांच युवकों पर केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित रोहित व जोनी समेत चार को हिरासत में लिया है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने जांच की जिम्मेदारी सीआइए की टीमों को सौंपी है। गांव नैन निवासी मास्टर ब्रह्मपाल ने बताया कि उसके फुफेरा भाई मोनू (22) एक साल से उनके घर रहता था। वह सीमेंट कंपनी के ट्रक चलाता था।
मंगलवार रात 10 बजे मोनू चचेरे भाई सुनील संग बाइक पर सीमेंट कंपनी में जा रहा था। गांव नैन-परढ़ाना रोड पर रजवाहे के पास दो बाइक पर आए गांव नैन निवासी मोहित, आशीष, सविन और पढ़ाना निवासी रोहित व जोनी ने उसका रास्ता रोक लिया और रोहित ने मोनू की छाती में चाकू घोंप दिया।
लड़कियों का पीछा करते थे, टोक दिया था: मास्टर
ब्रह्मपाल ने बताया कि दोपहर को उनके गांव में निजी स्कूल की बस छात्र-छात्राओं को छोड़ने आती है। गांव के अड्डे पर मोहित, आशीष, सविन, रोहित व जोनी बाइक लेकर खड़े रहते थे। वह लड़कियों पर कमेंट करते थे और पीछा करते थे। उसने 24 मई को इन्हें इनकी हरकत पर टोक दिया था।
अगले दिन पांचों गंडासी लेकर शराब ठेके पर उसके भाई रवि पर हमला करने गए थे। रवि ने ठेके में छुपकर जान बचाई थी। राजीनामा भी हो गया था। आरोपित उनके साथ इसी की रंजिश रखते थे।
आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है। -पवन कुमार, प्रभारी, मतलौडा पुलिस थाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।