Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में शराब ठेकेदार के हत्या आरोपितों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाश घायल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 08:41 PM (IST)

    जींद में शराब ठेकेदार के हत्या आरोपितों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपितों के पांव में एक-एक गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान करीब आधा दर्जन राउंड फायर हुए। घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाएगा।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाश।

    जींद, जागरण संवाददाता। जींद के सफीदों में चार दिन पहले शराब ठेकेदार गौरव अग्रवाल की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपितों की सोमवार शाम को गांव निर्जन से पिंडारा जा रहे लिंक मार्ग पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपितों की फायरिंग में एक एएसआइ बाल-बाल बच गया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपितों के पांव में एक-एक गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान करीब आधा दर्जन राउंड फायर हुए। युवकों की पहचान गांव साहनपुर निवासी 18 वर्षीय डेविड व 19 वर्षीय अमन के रूप में हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब ठेकेदार की हत्या के आरोपित

    सीआइए स्टाफ जींद को सूचना मिली थी कि सफीदों में चार दिन पहले शराब ठेकेदार गौरव अग्रवाल की हत्या के आरोपित सफीदों बाईपास के निकट खड़े हैं। पुलिस जब उनको तलाशते हुए गांव निर्जन से पिंडारा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो दो युवक वहां पर पैदल जाते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एएसआइ नरेश कुमार के पास से गोली निकलते हुए गाड़ी में जा लगी। बाद में बदमाश फायरिंग करते हुए झाडिय़ों में छिप गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो वह भागने लगे और दोनों के पांव में एक-एक गोली लगने से वहीं पर गिर गए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पिस्तौल बरामद किए और उनको अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस पीआरओ अमित खर्ब ने बताया कि आरोपित डेविड व अमन का फिलहाल नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। ठीक होने के बाद दोनों आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। 

    साहनपुर के कहने पर मारी थी शराब ठेकेदार को गोली

    पुलिस के अनुसार अस्पताल में दाखिल आरोपित डेविड व अमन ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि शराब ठेकेदार गौरव अग्रवाल को गोली उसने गांव के ही देवेंद्र के कहने पर की गई थी। देवेंद्र के भाई शराब ठेकेदार नरेंद्र राठी की पांच जून 2016 को गांव साहनपुर मोड़ पर अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी थी। उनको शक था कि नरेंद्र राठी की हत्या में गौरव अग्रवाल का भी हाथ है। उनकी देवेंद्र से दोस्ती थी और उसके कहने पर ही 13 जनवरी शाम को सफीदों में जाकर गौरव अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।