जींद में महिला पंचायत में पंजाब अभिनेत्री सोनिया ने कहा, वोट देते वक्त याद रखना किसने धोखा दिया, कौन साथ रहा
जींद में कंडेला गांव में महिला किसान महापंचायत हुई। इसमें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और किसान आंदोलन को समर्थन देने को कहा गया। आंदोलन में पंजाब ...और पढ़ें

पानीपत, जेएनएन। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ वीरवार को कंडेला खाप के चबूतरे पर महिला किसान पंचायत हुई, जिसकी अध्यक्षता सर्वजातीय सर्वखाप महिला विंग की अध्यक्षा डा. संतोष दहिया ने की। महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि अब वे चूल्हा-चौका छोड़कर घर से बाहर निकली हैं तो काले कानूनों को वापस करा कर ही घर आएंगी।
वहीं, पंजाब की एक्ट्रेस सोनिया मान ने कहा कि लोगों को वोट देते वक्त इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए कौन खड़े हैं और कौन उन्हें धोखा देकर सत्ता पर बैठ गए हैं।
महापंचायत में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंची इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने कहा कि पशु जब बार-बार खेत में आकर उजाड़ करता है तो किसान डंडों से उसका इलाज करता है। इसलिए अब महिलाओं को भी तेल लगाकर डंडे रखने चाहिए। जब भी भाजपा-जजपा के विधायक या नेता गांवों में आएं तो डंडों से उनका स्वागत करें। उन्हें इतना मजबूर कर दो कि ये गांव में ही न घुसने पाएं। ऐसा हाल होने पर जब ये नेता मोदी के सामने रोयेंगे, तभी कानून वापस लेंगे। सुनैना ने कहा कि भाजपा ने झूठ बोल कर उंगली पकड़ी और अब पोंचा पकड़ लिया है। अब इन्हें यहीं पर रोकना होगा। सुनैना ने कहा कि महिलाओं के हाथों की चूड़ियां घर के आंगन को खुशियों से भर देती हैं, लेकिन जब इन चूड़ियों के हाथों में तलवार आती है तो वो झांसी की रानी बन जाती है।
ये तीन प्रस्ताव पास
-तीनों कानून जल्द वापस लिए जाएं।
-महिलाओं को किसान का दर्जा मिले।
-कृषि उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी हटाई जाए।
पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्बा, हर कोई कर रहा सलाम
यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।