Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवाचौथ पर पति ने पत्नी को लगाई आग, बचाव में नाबालिग बेटी-बेटा झुलसे; बाद में खुद को भी आग लगाई

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 02:53 PM (IST)

    हरियाणा के रेवाड़ी में करवाचौथ के दिन एक पति ने पत्नी को आग लगा दी। बचाने में नाबालिग बच्चे भी झुलसे। घरेलू विवाद के चलते पति ने यह कदम उठाया। पत्नी और बच्चों की हालत गंभीर है, अस्पताल में इलाज जारी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शहर से सटे गांव रामपुरा में शुक्रवार को करवा चौथ की रात करीब 11 बजे घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तार पिन केमिकल डालकर आग लगा दी। मां को बचाने आए नाबालिग बेटी व बेटा भी झुलस गए। इसके बाद व्यक्ति ने खुद भी केमिकल डालकर आग लगा ली। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने चारों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां से पति-पत्नी की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से केमिकल की बोतल बरामद कर साक्ष्य जुटाए है। अभी मामले में किसी के बयान नहीं होने से पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव रामपुरा का रहने वाला मनोज रंग पेंट करने का काम करता है। शुक्रवार रात को वह शराब के नशे में घर पहुंचा। करवा चौथ होने के कारण करीब 37 वर्षीय उसकी पत्नी उसका इंतजार कर रही थी। नशा में होने के कारण वह पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट करने लगा। इसी दौरान मनोज ने तार पिन केमिकल से भरी बोतल पत्नी पर डाल कर आग लगा दी। आग की लपटों से घिरी महिला को बचाने पहुंची उसकी बेटी व बेटा भी आग से झुलस गए।

    शोर मचाने पर मनोज ने खुद भी आग लगा ली। शोर सुनकर पडोसी भी मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों ने चारों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पति-पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। जबकि बेटी व बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल से केमिकल की बोतल व अन्य सामान बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत एवं महिला के बयान के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    महिला की हालत गंभीर

    बताया जा रहा है कि आग से झुलसी महिला की हालत बेहद गंभीर है। आसपास के लोगों ने बताया कि मनोज शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब के नशे में पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था।

    रात को पति-पत्नी व बेटी के आग से झुलसने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तीनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां से पति-पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया है। महिला के बयान के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे है।


    -

    -संजय कुमार, प्रभारी, थाना रामपुरा