होटल में चल रही थी शराब पार्टी... तभी आ धमकी पुलिस, केबिन में बैठे लोगों में मची भगदड़
रेवाड़ी के कोसली में एक होटल पर अवैध शराब परोसने का मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने होटल देशी तड़का पर छापा मारा जहां केबिनों में कई लोग शराब पीते हुए पाए गए। होटल मालिक उदय लाइसेंस दिखाने में विफल रहा जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

संवाद सहयोगी, कोसली (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में कोसली गांव के टी-प्वाइंट के पास एक होटल के संचालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। आबकारी विभाग व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में कोसली थाने में मामला दर्ज कराया है।
आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाड़ी के एसआई सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम देशी तड़का होटल पर पहुंची तो काउंटर पर बैठे एक व्यक्ति होटल संचालक उदय को साथ लेकर होटल की जांच की गई।
होटल में बने केबिनों में 14-15 व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए मिले। होटल संचालक उदय से होटल में शराब पिलाने बारे लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका।
आबकारी निरीक्षक की सूचना पर कोसली पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी शिकायत पर होटल संचालक के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।