Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rewari Crime: मनोज हत्याकांड में बीटेक टॉपर विवेक गिरफ्तार, शरीर पर 40 वार कर की थी हत्या

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:04 AM (IST)

    दिल्ली के उत्तम नगर के मनोज हत्याकांड में बीटेक टॉपर विवेक गिरफ्तार हुआ है। वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 40 चोटें पाई गईं। मुख्य आरोपी दीपक सहित छह अन्य अभी भी फरार हैं। शराब पीने के दौरान गाली-गलौच के बाद मनोज की हत्या हुई।

    Hero Image
    मृतक मनोज की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। नई दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले मनोज हत्याकांड में शामिल बीटेक टॉपर विवेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित वर्ष 2024 में कॉलेज टॉपर रहा है। फिलहाल बावल की एक मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छी खासी सैलरी पर इंटर्नशिप कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयोग किए डंडे बरामद कर लिए है। साथ ही उसे न्यायालय में पेश करने के बाद तीन दिन के रिमांड पर लिया है। मनोज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि आरोपितों द्वारा मनोज के शरीर पर 40 चोटें मारी गई थी। अंदरूनी चोट की वजह से उसकी जान चली गई।

    पुलिस बोली- पहले कहासुनी और फिर गाली-गलौच हुई

    डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि हत्या वाले दिन मनोज को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपितों ने विवेक को मौके पर बुलाया था। पुलिस ने बताया कि विवेक ने भी उसके साथ मारपीट की। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड दीपक सहित छह आरोपित अभी फरार है। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है।

    दोनों ने पी हुई थी शराब

    डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित दीपक, अमित, धमेंद्र, मानसिंह, देवीलाल, राजेश सहित अन्य ने मालपुरा में ही कमरा लिया हुआ था, जहां सभी शराब पी रहे थे। यह सभी अलग-अलग निजी कंपनियों में कार्यरत हैं।

    29 जुलाई को आरोपित दीपक और मनोज के बीच गाली-गलौच हो गई थी। दोनों ने शराब पी हुई थी। जिसके बाद दीपक के अन्य साथी आ गए और आरोपितों ने लाठी-डंडों से मनोज के बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

    27 जुलाई को घर से निकला था मनोज

    दरअसल, उत्तम नगर का रहने वाला 32 वर्षीय मनोज 27 जुलाई को घर से यह कहते हुए निकला था कि वह धारूहेड़ा में अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था। उसके बाद 29 जुलाई को उसका शव मालपुरा गांव के मउ लोकरी रोड पर मिला था। उसके सिर पर चोट लगी हुई थी।

    अगले दिन जब मनोज के स्वजन को इसका पता चला तो वह धारूहेड़ा पहुंचे। मनोज के भाई भरत ने सेक्टर-छह थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच की तो एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लग गया, जिसमें कुछ युवक लाठी-डंडे लेकर जाते हुए दिख रहे थे।

    इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान की तो वह जौनियावास गांव के निकले। इनमें एक आरोपित विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने गाली-गलौच के बाद हुई कहासुनी हत्या की वजह बताई है, लेकिन सूत्र और ग्रामीणों ने बताया कि आरोपितों ने मनोज को चोर समझकर उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था।