Bulldozer Action: रेवाड़ी में दो एकड़ जमीन पर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप
Bulldozer Action रेवाड़ी के मॉडल टाउन में नगर परिषद ने ऊर्जा पार्क के पास तीस साल पुराने अवैध कब्जे को हटाया। दो एकड़ जमीन को मुक्त कराने के लिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई जिसका लोगों ने विरोध भी किया। नप अधिकारियों के अनुसार कब्जाधारियों को पहले कई बार नोटिस दिया गया था। शहर में नप की कई एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे हैं।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। Bulldozer Action रेवाड़ी शहर के पॉश इलाका मॉडल टाउन में ऊर्जा पार्क के समीप नगर परिषद की टीम ने तीस साल पुराने अवैध कब्जे पर अर्थ मूवर मशीन चलाकर करीब दो एकड़ भूमि को मुक्त कराया। भारी पुलिस बल की माैजूदगी में हुई कार्यवाही का लोगों ने विरोध भी किया।
नगर परिषद के एमई नरेश कुमार ने बताया कि ऊर्जा पार्क के समीप करीब दो एकड़ जमीन पर कुछ लोगों ने कच्चे व पक्के निर्माण कर रखे थे, जिन्हें कई बार मौखिक व लिखित रूप से नोटिस दिए गए थे। इसे बाद भी नप की जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में सूदखोरों पर शिकंजा, 15 टीमें करेंगी निगरानी; अब प्रताड़ित करने वालों की खैर नहीं
इसके बाद नगर परिषद ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा कार्यवाही की। करीब तीन घंटे चली इस कार्यवाही के बाद नप ने वर्ष पुरानी जमीन को खाली कराया है।
बता दें कि नप की अनदेखी के चलते शहर में दर्जनों एकड़ जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।