दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 8-10 KM लंबा जाम, स्वतंत्रता दिवस के चलते इन वाहनों की एंट्री बैन
Delhi-Jaipur highway jam स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र दिल्ली में वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। धारूहेड़ा में ट्रकों की कतारों से यातायात व्यवस्था चरमरा गई जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हुई। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध लगाया है और लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी)।Delhi-Jaipur highway jam: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत मंगलवार रात से राजधानी में बड़े वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई।
जिसका असर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर साफ नजर आया। धारूहेड़ा से गुजरने वाले हाईवे पर सुबह से ही ट्रकों और भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
वाहनों की जांच और रुकावट के कारण ट्रैफिक धीमा पड़ गया, जिससे धारूहेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कई जगहों पर आठ से 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जाम में फंसे यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा, वहीं स्थानीय लोग भी सर्विस लेन और आंतरिक मार्गों पर भारी भीड़ से परेशान रहे। हाईवे पर जाम के चलते गावों में भीड़ बनी रही।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त को दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान सुरक्षा चूक से बचने के लिए यह प्रतिबंध लागू किया गया है। ट्रकों और बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
लेकिन सुबह के समय वाहनों की भारी संख्या के कारण हाईवे पर दबाव बढ़ गया। प्रशासन ने अपील की है कि ड्राइवर अनावश्यक यात्रा से बचें और यात्रा से पहले रूट की जानकारी लेकर ही निकलें।
कर्मचारियों को रही परेशानी
हाईवे पर बड़े वाहनों के रोकने के चलते कंपनियों के बड़े वाहन भी फंस गए। जहां कंपनियों की आने वाली कर्मचारियों की बसे में हाईवे पर फंसी रही, वहीं कंपनियों में समय पर कच्चा मैटेरियल नही पहुंचने पर उत्पादन भी बाधित हुआ। बसें भी काफी देरी से पहुंची।
रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे पर भी जाम
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और गुरुग्राम की तरफ भारी वाहनों की एंट्री बंद होने के कारण पुलिस की तरफ से ट्रैफिक को रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे पर डायवर्ट कर दिया गया। हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की वजह से कुंड से काठूवास तक करीब पांच किलोमीटर के एरिया में सुबह से शाम तक जाम जैसी स्थिति बनी रही।
मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लगी दिखी। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर 12 अगस्त शाम पांच से 15 अगस्त दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली-गुरुग्राम की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।