Haryana CET Exam: सीईटी एग्जाम देने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा; देखें फोटो
Haryana Staff Selection Commission रेवाड़ी में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) शुरू हो गई है। 70 परीक्षा केंद्रों पर 74 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सदस्य को मुफ्त यात्रा सुविधा मिली है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी है और धारा 163 लागू की गई है जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद हैं।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी।Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का परीक्षा केंदों पर पहुंचने का सिलसिला आरंभ हुआ।
सुबह हल्की बूंदाबांदी के बीच परीक्षा केंद्रों पर छह बजे से पहले चहल पहल आरंभ हो गई थी। सात बजे से कड़ी सुरक्षा और जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया गया।
सुबह का पहला सत्र होने के कारण जांच में सख्ती ज्यादा दिखाई जा रही है। जिला रेवाड़ी में बने 70 परीक्षा केंद्रों पर करीब 74 हजार परीक्षार्थी दोनों दिन चार सत्र में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है।
तोशाम से सुबह 3 बजे परीक्षार्थियों को लेकर चली पहली बस सुबह 6.40 बजे सोनीपत पहुंची।
महिला अभ्यर्थी के साथ एक अन्य सदस्य को भी निश्शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। शनिवार को सुबह चार बजे से रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल, कोसली बस स्टैंड व डहीना, कुंड एवं बेरली से बसें गुरुग्राम तथा झज्जर जिला के लिए रवाना होनी आरंभ हुईं।
रेवाड़ी बस स्टैंड पर सुबह पांच बजे अन्य जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों की भीड़
जिला में धारा 163 लागू, कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद
सीईटी परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत परीक्षा के दौरान एक साथ पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया है।
सोनीपत बस अड्डा से पहली शिफ्ट के लिए 37 बसें गुरुग्राम और 43 बसे कुरुक्षेत्र रवाना की गई
परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट के साथ अन्य दुकानों को को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला में 27 जुलाई तक सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रखने के निर्देश हैं।
70 परीक्षा केंद्रों के लिए 11 रूट किए निर्धारित
डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा में जिला में महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध भी किया गया है।
सोनीपत से सुबह 3.10 बजे गुरुग्राम ओर 3.12 बजे कुरुक्षेत्र के लिए पहली बस रवाना की गई।
उन्होंने बताया कि जिला में बने 11 शटल सर्विस रूट को परीक्षा केंद्रों अनुरूप आवंटित किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी नई सब्जी मंडी बिठवाना पर बने मुख्य स्थान से शटल सर्विस के माध्यम से रूट अनुसार अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।
70 परीक्षा केंद्रों के लिए 11 रूट निर्धारित
डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा में जिला में महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जिला में बने 11 शटल सर्विस रूट को परीक्षा केंद्रों अनुरूप आवंटित किया गया है।
दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यार्थी रूट चेक करते हुए।
परीक्षार्थियों के लिए नई सब्जी मंडी बिठवाना पर बने मुख्य स्थान से शटल सर्विस के माध्यम से रूट अनुसार अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचाए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।