Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CET Exam: पेन-पेंसिल भी नहीं ला सकेंगे साथ, सीईटी परीक्षा में नकल पर रहेगी नकेल, प्रशासन ने कर ली फुल तैयारी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    CET Exam Guidelines रेवाड़ी जिला प्रशासन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा की तैयारी में जुटा है। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए कई सावधानियां बरती जा रही हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में कुछ भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं है केवल प्रवेश पत्र और पहचान पत्र ही मान्य होंगे। ओएमआर शीट भरते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    सीईटी में अभ्यर्थी पेन, पेंसिल भी साथ नहीं ला सकेंगे। फाइल फोटो

    ज्ञान प्रसाद, रेवाड़ी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शनिवार से आरंभ होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। पारदर्शी व नकल रहित वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने के लिए छोटी छोटी बारीकियों पर ध्यान दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों को भी परीक्षा केंद्रों में आने जाने के साथ परीक्षा के दौरान एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी होने के साथ परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर ध्यान देने की जरूरत है।

    परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को नीला और काला पेन दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ् से लेकर किसी भी प्रकार का सामान लेकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा।

    अपने प्रवेश पत्र और अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र के अलावा कोई भी कागज यहां तक कि पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, मार्कर, किसी प्रकार का फ्लूड भी लेकर नहीं जा सकेंगे।

    इसके अलावा रिंग, चेन, इयररिंग, नोजपिन, चुड़ियां, ब्रेसलेट, नेकलेस, चार्म्स, कड़े आदि भी पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

    प्रवेश पत्र मुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए

    इसके अलावा अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पेज का रंगीन प्रवेश पत्र मोड़कर नहीं लाना है। इसमें अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो स्व सत्यापति होना चाहिए।

    प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक साथ लेकर आना होगा। उक्त पहचान पत्र ओरिजनल होना चाहिए फोटोकापी नहीं। 

    ओमएआर शीट भरते वक्त भी देना होगा ध्यान

    परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट भरते वक्त सावधानी बरतनी होगी। इसे मोड़ना, फाड़ना, किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने, इरेजर, नेल या फ्लूड लगाना वर्जित रहेगा।

    इससे उनकी परीक्षा रद हो जाएगी। परीक्षा समाप्त होने से पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।