Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी के लिए गुड न्यूज, भिवाड़ी से कजारिया तक छह लेन रोड का होगा निर्माण

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:58 PM (IST)

    रेवाड़ी के भिवाड़ी में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र और लघु उद्योग भारती द्वारा 19 से 21 सितंबर तक राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर आयोजित किया जाएगा। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मेले का उद्घाटन किया। तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने भिवाड़ी से कजारिया तक सड़क को छह लेन करने की घोषणा की। मेले में एमएसएमई इकाइयों के स्टाल और अन्य प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।

    Hero Image
    भिवाड़ी से कजारिया तक छह लेन रोड का होगा निर्माण

    संवाद सहयोगी, भिवाड़ी (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र भिवाड़ी और लघु उद्योग भारती भिवाड़ी की ओ से 19, 20 एवं 21 सितंबर को भिवाड़ी में राष्ट्रीय स्तर का इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर (उद्योग मेला एवं प्रदर्शनी) आयोजित किया जाएगा। मेले को लेकर भिवाड़ी के पथरेड़ी स्थित एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्य वर्धन सिंह राठौर ने उद्धाटन किया। इस मौके पर तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी द्वारा भिवाड़ी से कजारिया तक लंबे चार लेन मार्ग को छह-लेन में बदलने की मांग को स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण कराने की घोषणा की। मंत्री ने बीड़ा द्वारा निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया।

    मंत्री ने विधायक और अधिकारियों के साथ रीको गेस्ट हाउस भिवाड़ी का उद्घाटन करते हुए रीको क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं औद्योगिक विकास से जुड़ी स्थितियों का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री ने भिवाड़ी को राजस्थान का इंडस्ट्रियल गेटवे बताते हुए कहा कि उम्मीद, दृढ़ संकल्प एवं अवसर से मिलकर ही उद्योग का निर्माण होता है।

    उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर, स्टार्टअप और युवाओं के लिए रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनेगा। तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि भिवाड़ी क्षेत्र राजस्थान का ग्रोथ इंजन है। यहां भिवाड़ी ने बीते कुछ वर्षों में जिस तेजी से विकास किया है। यहां स्थापित छोटे-बड़े उद्योगों ने लाखों युवाओं को रोजगार दिया है।

    यह भी पढ़ें- Sonipat News: सड़क के गड्ढों ने खोली अफसरों के दावों की पोल, इलाके में चर्चा का विषय बना ये मामला

    मेले में देशभर से लगभग 300 एमएसएमई इकाइयों के स्टाल लगाए जाएंगे साथ ही 100 वृहद उद्योग, कंपनियां और हस्तशिल्पी भी भाग लेंगे। मेले में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत राजस्थान के 41 जिलों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।

    इसके अलावा बायर-सेलर मीट, उद्यमियों के लिए लाभकारी सत्र और विभिन्न सरकारी एवं निजी संगठनों जैसे रीको, रेलवे, डीआरडीओ, बैंक, निर्यात विशेषज्ञ, एनएसआईसी, बीआईएस आदि के साथ संवाद कार्यक्रम भी होंगे।