Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rewari Murder: घर में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, मची चीख-पुकार; गांव में फैली दहशत

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:40 AM (IST)

    रेवाड़ी के डहीना में जैनाबाद गांव में बुधवार रात 65 वर्षीय बुजुर्ग निहाल सिंह की घर में सोते समय तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। रात करीब दो बजे बाइक सवार दो युवकों ने कमरे में घुसकर हमला किया। चीख-पुकार सुनकर पत्नी और बेटा बाहर निकले लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना से गांव में दहशत है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रेवाड़ी में एक बुजुर्ग की धारदार हथियारा से हत्या कर दी गई।

    संवाद सहयोगी, डहीना (रेवाड़ी)। रेवाड़ी के डहीना में खोल थाना क्षेत्र के गांव जैनाबाद में बुधवार रात को घर में सो रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय निहाल सिंह अपने घर में सो रहे थे। रात करीब दो बजे बाइक पर दो युवक आए और उसके कमरे में घुसकर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर निहाल सिंह की पत्नी व बेटा बहार निकले तो दोनों आरोपी मौके से फरार हों गए।

    वहीं, शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए। तब तक निहाल की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर खोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।