Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में पुलिस ने चलाया ये ऑपरेशन, ताबड़तोड़ धर दबोचे 52 आरोपी

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:57 PM (IST)

    रेवाड़ी पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। गुमशुदा महिला और युवती को भी बरामद किया गया। अदालत के वारंट पर 15 आरोपियों को पकड़ा गया और 165 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को चेतावनी दी है कि उनके लिए जिले में कोई जगह नहीं है।

    Hero Image
    ऑपरेशन आक्रमण चलाकर 52 आरोपितों को दबोचा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पुलिस ने चलाए आपरेशन आक्रमण के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 52 आरोपितों को दबोचा है।

    एसपी ने बताया कि आपरेशन के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत आठ मामलों में आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे 187 बोतल अवैध देशी शराब,पांच बोतल अंग्रेजी शराब व 13 बोतल बीयर की बरामद की है। शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे दो देशी कट्टे व एक जिंदा रोंद बरामद किया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर उससे 124 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत दर्ज दो मामलों में दो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 21 सौ रुपये की राशि बरामद की है।

    थाना कोसली व थाना कसौला में दर्ज गुमशुदगी के दो अलग अलग मामलों में एक महिला व नाबालिग युवती को बरामद कर स्वजन काे सौंपा है। इसके अलावा आठ उद्घोषित अपराधियों को भी दबोचा है और अलग अलग मामलों में अदालत द्वारा अरेस्ट वारंट जारी होने पर 15 आरोपितों को काबू कर अदालत में पेश किया गया है।

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने पर 165 वाहनों के चालान किए है। इस कार्रवाई के अलावा जिला पुलिस ने अन्य आपराधिक पुराने मामलों में 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अन्यथा सभी अपराधी सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहे। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।