Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 2 मिनट के सफर में 20 मिनट फंसी रही एबुलेंस, महिला के इलाज में हुई देरी

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:41 AM (IST)

    रेवाड़ी के सर्कुलर रोड पर जाम की वजह से ट्रामा सेंटर के पास एक एंबुलेंस 20 मिनट तक फंसी रही जिसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला थी। बावल रोड पर दुर्घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था। जाम का कारण सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग और गलत दिशा में वाहन चलाना बताया गया है।

    Hero Image
    दो मिनट के सफर में 20 मिनट फंसी रही एबुलेंस।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा में रेवाड़ी शहर की लाइफ लाइन यानी सर्कुलर रोड और इस पर लगने वाले जाम के दर्द से आम लोग ही नहीं बल्कि सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को भी दो चार होना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्कुलर रोड पर ट्रामा सेंटर के आसपास जाम की वजह से एक एबुलेंस 20 मिनट तक जाम में फंसी रही। जाम में फंसी एबुलेंस में गंभीर रूप से घायल महिला भी थी। जाम में फंसी एबुलेंस का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हुआ है।

    दरअसल, बुधवार को बावल रोड पर एक महिला सड़क हादसे में घायल हो गई थी। इसकी सूचना एबुलेंस के कंट्रोल रूम पर पहुंची तो सरकारी एबुलेंस को रवाना किया गया। सात किलोमीटर दूर घटना स्थल से महिला को लाने में सिर्फ 15 मिनट लगे लेकिन सैनी स्कूल के कट से ट्रामा सेंटर तक 100 मीटर के एरिया में जाम की वजह से एबलेंस नहीं निकल पाई।

    बताया गया कि सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहन और उसके बाद रान्ग साइड चलने वाले वाहनों की वजह से जाम लगा रहा। एबुलेंस का चालक सायरन बजाता रहा लेकिन निकलने की जगह नहीं मिली। बड़ी मुश्किल से 20 मिनट बाद गंभीर रूप से घायल महिला को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जा सका। जबकि जाम नहीं होने पर इस सफर में सिर्फ दो मिनट का समय लगता है। हालांकि महिला की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल महिला मूलरूप से बिहार की रहने वाली है और फिलहाल बावल रोड पर किराये पर रहती है।

    डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर से सीधी बात

    सवाल: आखिर सर्कुलर रोड पर जाम की समस्या से निपटने का प्लान क्या है?

    जवाब: हमने हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही राइडर भी लगाई हुई है।

    सवाल: एबुलेंस के जाम में फंसने का वीडियो देखा है?

    जवाब: मैंने भी वीडियो देखा। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसलिए मैं खुद आज ही पूरे एरिया का निरीक्षण करके आया हूं।

    सवाल: आखिर जाम लगने की वजह क्या है?

    जवाब: जाम की वजह सर्कुलर रोड पर बने निजी अस्पताल सहित वो प्रतिष्ठान है, जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।

    सवाल: सड़क पर अवैध तरीके से खड़े होने वाले वाहनों पर क्या एक्शन होगा?

    जवाब: इस तरह के वाहनों पर आज से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है।