Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: 2 घंटे की बारिश में ‘टापू’ बनी पीतल नगरी, पॉश इलाकों तक भारी जलभराव

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:59 PM (IST)

    रेवाड़ी में मंगलवार को दो घंटे तक भारी वर्षा हुई जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। पॉश इलाकों में भी पानी भर गया। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन बिजली गुल होने से परेशानी हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की वर्षा की संभावना जताई है। जलभराव के कारण यातायात बाधित रहा और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कत हुई।

    Hero Image
    रेवाड़ी में पॉश इलाकों में जलभराव। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में मंगलवार दोपहर शहर से लेकर ग्रामीण एरिया तक करीब दो घंटे तक झमाझम वर्षा हुई। वर्षा भी ऐसी हुई कि शहर के पॉश इलाके तक जलभराव की वजह से टापू की तरह नजर आए। अमूमन इस तरह की वर्षा सावन माह में ही देखने को मिलती है। लेकिन इस बार भादो में लगातार पिछले तीन दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जलभराव के कारण शहर के निचले इलाके रेलवे कॉलोनी, नई आबादी, कुतुबपुर ही नहीं, बल्कि पाश एरिया सेक्टर-चार और तीन के अलावा मॉडल टाउन में तो दो से ढाई फीट तक बरसाती पानी सड़क पर जमा हो गया। वर्षा के बाद तापमान में हुई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कई इलाकों में बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी भी हुई।

    दरअसल, पिछले 24 घंटे की बात करें तो 20 एमएम से ज्यादा वर्षा हुई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.0 और अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बुधवार को हल्की वर्षा होने की संभावना है।

    बता दें कि वर्षा तो पिछले तीन दिनों से ही हो रही है। लेकिन मंगलवार दोपहर 12 बजे बाद हुई तेज वर्षा जुलाई के बाद दूसरी बार हुई है। वर्षा की वजह से खासकर सर्कुलर रोड पर नाईवाली चौक, धारूहेड़ा चुंगी, झज्जर चौक व बस स्टैंड के आसपास जाम की स्थिति भी बनी रही। जहां ज्यादा जलभराव हुआ वहां नगर परिषद की तरफ से पंपसेट लगाकर पानी को निकाला गया। वर्षा के कारण बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर के बाहर भी दो फीट तक पानी जमा हो गया।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत में सूदखोरों पर शिकंजा, 15 टीमें करेंगी निगरानी; अब प्रताड़ित करने वालों की खैर नहीं

    वहीं, मंगलवार का दिन होने के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि दो घंटे की मशक्कत के बाद पंप सेट लगाकर यहां से भी पानी को निकाल कर तालाब में डाल दिया गया।