रेवाड़ी में भारी बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त, जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य
रेवाड़ी में मानसून की भारी बारिश ने सड़कों को काफी नुकसान पहुंचाया है। पीडब्ल्यूडी मार्केटिंग बोर्ड और नगर परिषद की 40 से ज़्यादा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सबसे ज़्यादा नुकसान पीडब्ल्यूडी की सड़कों को हुआ है। मरम्मत का काम 17 सितंबर से शुरू होगा जिसमें कई सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा।

मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। इस बार मानसून रेवाड़ी पर पूरी तरह मेहरबान रहा। हालांकि, यह मेहरबानी कई मुसीबतें भी लेकर आई। जिले में पीडब्ल्यूडी, मार्केटिंग बोर्ड, नगर परिषद और एनएचएआई की 40 से ज्यादा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। इनमें से ज्यादातर पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। सड़कों पर गहरे गड्ढे होने से हादसों की आशंका बनी हुई है।
सड़कों की मरम्मत और नए सिरे से निर्माण का काम 17 सितंबर से शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी की 10-12 सड़कों के टेंडर भी हो चुके हैं, बस मंजूरी बाकी है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर बम्मड़ कट से बनीपुर चौक तक 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्विस रोड पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है।
दरअसल, इस बार मानसून के 92 दिनों की बात करें तो जिले में 544 मिमी बारिश हुई है। यह पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा है। बारिश का असर सड़कों पर साफ दिखाई दिया। कुछ सड़कों की हालत पहले से ही खराब थी और बची हुई बारिश ने सड़कों की हालत और बिगाड़ दी है।
बावल चौक से राजीव चौक, गढ़ी बोलनी रोड, कसौला चौक से राजस्थान बॉर्डर, झज्जर रोड, बेरली रोड, सर्कुलर रोड पर धारूहेड़ा चुंगी, नाईवाली चौक, बाईपास समेत कई ऐसी लोक निर्माण विभाग की सड़कें हैं जिन पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसके अलावा, जिला सचिवालय के सामने नगर परिषद द्वारा एक साल पहले बनाई गई सड़क बारिश के बाद पूरी तरह से उखड़ गई है।
अब सड़कों की मरम्मत का काम तेज़ी से होगा
शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर सितंबर के तीसरे हफ़्ते में काम शुरू होना है। नगर परिषद ने अग्रसेन चौक से रेलवे चौक और काठमंडी होते हुए मेन बाज़ार तक जाने वाली सड़क को तोड़ना शुरू कर दिया है। बावल रोड को भी नए सिरे से बनाने के लिए अगले हफ़्ते से तोड़फोड़ शुरू हो जाएगी।
लोक निर्माण विभाग ने 10-12 सड़कों को नए सिरे से बनाने के लिए टेंडर लगा दिए हैं। नगर परिषद मॉडल टाउन में महाराणा प्रताप चौक से शिव चौक तक की सड़क को तोड़ रही है, यह सड़क भी अगले महीने तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसके अलावा कुछ सड़कों पर मरम्मत का काम भी किया जाएगा।
मंजूरी मिलना बाकी है: एक्सईएन
हमारी 10-12 सड़कों को नए सिरे से बनाने के लिए टेंडर हो चुके हैं। बस मंजूरी मिलना बाकी है। मंजूरी मिलते ही तुरंत काम शुरू कर दिया जाएगा। कुछ सड़कों पर मरम्मत का काम होना है, वह भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
-सतेंद्र सिंह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।
कई सड़कें नए सिरे से बन रही हैं: कार्यकारी अधिकारी
ब्रास मार्केट की ज़्यादातर सड़कें बन चुकी हैं। मेन बाज़ार की सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा, मॉडल टाउन में शिव चौक से महाराणा प्रताप चौक तक की सड़क भी बन रही है। कुछ सड़कों पर पैचवर्क होना है, वह भी जल्द ही हो जाएगा।
-सुशील भुक्कल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।