अंगद, सुल्तान, अकबर और शहंशाह की बॉलीवुड में बढ़ी डिमांड, फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा बना लोको शेड
फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी टीम के साथ रेवाड़ी पहुंचे। वे यहाँ अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने आए थे। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और दिलजीत दोसांझ भी अभिनय करेंगे। फिल्म के कुछ सीन रेवाड़ी के लोको शेड में शूट किए जाएंगे जहाँ भाप वाले इंजन उपलब्ध हैं। इससे पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग यहाँ हो चुकी है जिससे यह स्थान फिल्म निर्माताओं के बीच लोकप्रिय है।

मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। रेलवे काॅलोनी स्थित देश के एकमात्र लोको शेड में खड़े स्टीम (भाप) वाले इंजन बालीवुड फिल्मों के लिए पसंदीदा बनते जा रहे हैं। आजादी से पहले और बाद में पटरियों पर दौड़ने वाले भाप के इंजन आज भी लोको शेड में चालू हालत में खड़े हैं। इनमें अंगद, अकबर, सुल्तान और शहंशाह भी शामिल है। सितंबर माह में इसी लोको शेड में एक और बाॅलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसको लेकर फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी टीम के साथ लोकेशन देखने के लिए रेवाड़ी पहुंचे। साथ ही उन्होंने सात हजार नंबर वाले भाप के उस इंजन को भी देखा जिस पर फिल्म के सीन शूट किए जाएंगे। इस फिल्म में एक्टर नसीरुद्दीन शाह और दिलजीत दोसांझ होंगे।
भाप के इंजन कई राज्यों में भेजे जाते रहे
इम्तियाज अली वैसे तो भाप वाले इंजन को ही देखने आए थे लेकिन उनका इरादा अब फिल्म के कुछ सीन यहीं शूट कराने का है। अगर यह संभव नहीं हुआ तो भाप के इंजन को शूटिंग के लिए पंजाब लेकर जाया जाएगा। काफी सारी फिल्मों के लिए भाप के इंजन पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजे जाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में तीन छात्राओं के साथ टीचर ने की छेड़छाड़, पीड़ित बोली- ऑफिस में छुपा बैठा था, पकड़ी शर्ट
कई फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़े-बड़े स्टार रेवाड़ी लोको शेड आ चुके हैं। इनमें सलमान खान, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, फरहान अख्तर, इरफान खान रेवाड़ी आए थे। इसके अलावा गांधी इज माय फादर फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई थी। अनिल कपूर, संजय दत्त भी यहां आ चुके हैं।
अंगद, सुल्तान, अकबर और शहंशाह हैं 'जिंदा'
यह जानकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि अंगद, अकबर, सुल्तान और शहंशाह आज भी जिंदा है। ये कोई और नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे पुराने स्टीम (भाप) वाले इंजन हैं, जो आज भी मौजूद हैं। यह रेवाड़ी के लोको शेड में खड़े हैं। इन इंजनों में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डधारी सबसे पुराना और सबसे हल्का फेयरी क्वीन शामिल है। सबसे भारी इंजन अंगद है। इसके अलावा आजादी का प्रतीक बना भाप का इंजन आजाद और अकबर भी शामिल हैं।
रेवाड़ी के स्टीम इंजन इन फिल्मों में दिखे
- गदर एक प्रेम कथा वर्ष 2000
- वृत्त चित्र (टेली फिल्म) वर्ष 2004
- गांधी माय फादर वर्ष 2005
- रंग दे बसंती वर्ष 2005
- पार्टीशन वर्ष 2005
- गुरू वर्ष 2006
- लव आज कल वर्ष 2008
- वीर वर्ष 2009
- प्रणायाम(मलयालम फिल्म ) वर्ष 2011
- गैंग्स ऑफ वासेपुर वर्ष 2012
- भाग मिल्खा भाग वर्ष 2012
- स्टारिंग पोरनवी (मलयालम फिल्म) वर्ष 2013
- एक था चन्दर, एक थी सुधा(टीवी धारावाहिक) वर्ष 2014
- जानीसार वर्ष 2015
- की एंड का वर्ष 2015
- सुल्तान वर्ष 2016
- करीब करीब सिंगल वर्ष 2017
- विजय 61 (तमिल) वर्ष 2017
- राईफल मेन जसवंत सिंह रावत वर्ष 2017
- भारत वर्ष 2018
यह भी पढ़ें- Rewari News: धोखाधड़ी करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सचिवालय के बाहर धरने पर बैठी 75 साल की बुजुर्ग महिला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।