Rewari में मेडिकल स्टोर पर चल रहा था बड़ा खेल, छापेमारी में खुले कई बड़े राज
रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जहां गर्भपात कराने वाली दवाइयां अवैध रूप से बेची जा रही थीं। दवा दोस्त नामक स्टोर से एमटीपी किट बरामद की गई और उसे सील कर दिया गया। जांच में पता चला कि ये किट दिल्ली से सस्ते दामों पर लाकर महंगे में बेची जा रही थीं। ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। स्वास्थ्य विभाग के तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी नाक के नीचे गर्भपात गिराने वाली दवाइयां बेचने का खेल चल रहा है। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में मेडिकल स्टोर पर ही गर्भपात गिराने की दवा बेची जा रही है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेवाड़ी जंक्शन परिसर में दवा दोस्त नाम से खुले मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर इसका पर्दाफाश किया है। यहां से एमपीटी किट बरामद की गई है। विभाग ने स्टोर को सील कर दिया है।
बता दें कि 19 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि गांव फदनी का रहने वाला दीपक अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने का कार्य करता है। एमपीटी दवा के साथ शहर के सेक्टर चार मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक नकली ग्राहक बनाकर उसके पास भेजकर दबोच लिया था। दीपक के कब्जे से एक एमटीपी किट सहित अन्य सामान बरामद किया था।
आरोपित दीपक से पूछताछ में सामने आया कि वह रेलवे परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर से खरीदता था। इसके बाद सोमवार सुबह ड्रग कंट्रोलर रजनीश धानीवाल व सहायक नोडल अधिकारी विद्यासागर के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक फरार हो गया। टीम ने जांच में मेडिकल स्टोर से एक एमपीटी किट बरामद की, जिसका कोई रिकार्ड नहीं मिला। मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले कारिंदे गर्भपात की दवा का कोई बिल पेश नहीं कर पाए। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
दोगुना मुनाफा कमाते है स्टोर संचालक
बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर संचालक गर्भपात कराने की दवा को दिल्ली से खरीदते है। वहां ये दवाइयां 100 से 200 रुपये प्रति किट के हिसाब से मिल जाती है, जिसे सप्लाई करने वाले कारिंदों को चार सौ रुपये में उपलब्ध कराते है।
वहीं, बाद में सप्लाई करने वाले कारिंदे ग्राहक के हिसाब से रेट निर्धारित करते है। ग्राहकों को सात सौ रुपये से लेकर एक हजार तक में बेची जाती है। इस तरह के मामले रेवाड़ी में पहले भी कई सामने आ चुके है। लेकिन विभाग गर्भपात की दवाइयां बेचने वाले गिरोह पर पूर्णतया पाबंदी नहीं लगा सका है।
मेडिकल स्टोर सील कर जांच शुरू
मेडिकल स्टोर से एक एमपीटी किट बरामद की है, जिसका कोई रिकार्ड नहीं है। यह कहां से और कब खरीदी थी। इसके अलावा किन-किन को बेचते थे। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। स्टोर संचालक मौके पर नहीं है। संबंधित कंपनी को नोटिस देकर जांच के लिए बुलाया जाएगा। - रजनीश धानीवाल, ड्रग कंट्रोलर रेवाड़ी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।