रेवाड़ी में दोगुने रुपये कमाने का लालच देकर ठगी करने वाला धरा गया, लाख प्रयास के बाद भी नहीं थम रहा ऑनलाइन फ्रॉड
रेवाड़ी में साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर 1.30 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक और आरोपी राजेश कुमार देगड़ा को गिरफ्तार किया है। राजेश पर साइबर ठगों को खाता मुहैया कराने का आरोप है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पहले भी तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 1.30 लाख रुपपे की ठगी करने के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान राजस्थान के जिला सीकर के गांव रतनपुरा की ढाणी नंदीवाली के रहने वाले राजेश कुमार देगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार कि मोहल्ला शिव कालोनी रेवाड़ी के रहने वाले दीपक जैन ने बताया था कि 17 अप्रैल को उसके पास व्हाट्सएप मैसेज आया था। मैसेज करने वाली ने खुद को एक कंपनी की एचआर स्पेशलिस्ट बताते हुए आनलाइन टास्क से पैसा कमाने को कहा था।
इसके बाद उसने उसके पास एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के बाद उसने आईडी बना ली। शुरू में उसे टास्क के नाम पर 125 रुपये दिए गए। यह राशि आने के बाद उससे अलग-अलग यूपीआई आईडी पर तीन बार में 1.30 लाख ट्रांसफर करा लिए। जब उसने पैसा वापस पाने का प्रयास किया तो उससे और रुपये जमा कराने को कहा गया।
इसके बाद उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में वीरवार को एक और आरोपित राजस्थान के जिला सीकर के गांव रतनपुरा की ढाणी नंदीवाली के रहने वाले राजेश कुमार देग़ड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित राजेश कुमार देगड़ा ने साइबर ठगों को खाता मुहैया कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन का रिमांड लिया है।
यह भी पढ़ें- Noida Crime: साइबर ठगों को बैंक खाते देने वाला फर्म मालिक गिरफ्तार, 12वीं पास के अकाउंट में आए थे 30 लाख

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।