Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari में व्यापारी से 28.5 लाख की ठगी, दोगुना मुनाफा कमाने का दिया था लालच

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    रेवाड़ी में एक व्यापारी को ऑनलाइन व्यापार में निवेश कर दोगुना मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। व्यापारी से 28.5 लाख रुपये की ठगी हुई। वेबसाइट ने लाइसेंस का हवाला देकर व्यापारी को फंसाया और कई खातों में पैसे जमा करवाए। मुनाफा दिखने के बाद जीएसटी के नाम पर भी पैसे लिए गए।

    Hero Image
    ऑनलाइन व्यापार में दोगुना मुनाफा का झांसा देकर 28 लाख की ठगी।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के मोहल्ला नई आबादी के रहने वाले एक व्यापारी से ऑनलाइन व्यापार कर दोगुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर 28.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की नई आबादी के रहने वाले गत्ता व्यापारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक वेबसाइट की ओर से उसके पास मैसेज आया, जिसने ऑनलाइन व्यापार में रुपये निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उसे बताया गया कि जिस साइट के साथ काम करेंगे वह लाइसेंसशुदा है।

    व्यापारी ने 17 अगस्त को 10 लाख रुपये अब्दुल इंटरप्राइजेज के खाते में जमा करवा दिए। इंवेस्टमेंट के दो दिन बाद ही उसे ऑनलाइन चार लाख रुपये का मुनाफा दिखाया गया। बोनस पैसा निकालने के लिए मुझसे केजीएन कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग मेटिरियल वर्कर के नाम 10 लाख रुपये जमा करवाए गए।

    पीड़ित ने बताया कि 20 अगस्त को उसका वालेट बैलेंस 30 लाख रुपये से ज्यादा दिखाया गया। रुपये निकालने के लिए उससे आठ लाख 54 हजार रुपये बतौर जीएसटी फीस जेके फायर के अकाउंट में जमा करवाए गए।

    यह भी पढ़ें- Rewari Crime: पुलिस ने दबोचा हिस्ट्रीशीटर, 140 किग्रा कॉपर वायर और कार जब्त

    इसके बाद भी जब रुपये निकालने की बात की गई तो 13 लाख रुपये और मांगे गए, जिससे उसे शक हुआ। रुपये जमा नहीं कराने पर उसके वालेट पर आनलाइन मुनाफा दिखना बंद हो गया। इसके बाद साइबर थाना में शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।