मंच पर ही बालकनाथ पर भड़के मंत्री राव इंद्रजीत, बोले- दखल नहीं होगा बर्दाश्त
रेवाड़ी में सीएम नायब सैनी की रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भिवाड़ी के प्रदूषित पानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधायक बाबा बालक नाथ पर रैंप तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसी दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राव इंद्रजीत सिंह ने मसानी बराज में दूषित पानी की समस्या का भी जिक्र किया और एसटीपी बनाने की मांग की।

मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री नायब सैनी की धन्यवाद रैली में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का अंदाज बिल्कुल अलग नजर आया। भिवाड़ी से आने वाले रसायन युक्त पानी के मामले को सीएम के सामने उठाते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंच पर मौजूद राजस्थान में तिजारा सीट से विधायक बाबा बालक नाथ की तरफ इशारा किया।
उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद धारूहेड़ा में रैंप बनाकर प्रदूषित पानी रोकने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन पिछले दिनों आपने (बाबा बालक नाथ) मौके पर पहुंचकर रैंप को तोड़ने की कोशिश की। इस तरह की दखल अंदाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना सुनने के बाद मंच पर मौजूद नेता और बाबा बालक नाथ हंसने लगे।
भिवाड़ी के रसायनयुक्त पानी का किया जिक्र
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि धारूहेड़ा के लोग भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले पानी के जमाव के चलते नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे। नेशनल हाईवे जाम रहता था। काफी प्रयासों के बाद रैंप बनाकर पानी को रोका गया था।
सबसे ज्यादा वर्षा के समय धारूहेड़ा में रहने वाले लोग इस पानी से प्रभावित रहते हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने मसानी बराज में छोड़े जाने वाले दूषित पानी को लेकर कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा छोड़े जा रहे प्रदूषित पानी से आसपास के 20 से ज्यादा गांव प्रभावित है।
पानी प्रदूषित होने के कारण इस पानी में मछलियां व पक्षी भी नहीं आ रहे हैं। प्रदूषित पानी रोके जाने के लिए उचित प्रबंधन किया जाए और अधिक से अधिक एसटीपी बनाकर पानी को बराज की जगह किसी और जगह प्रवाहित किया जाए।
मंच पर ही बाबा बालक नाथ ने डीसी से बात की
रैली के दौरान राव इंद्रजीत सिंह के भाषण से कुछ देर पहले ही बाबा बालक नाथ ने रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा को मंच पर बुलाकर कुछ देर बातचीत भी की थी। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका का पता नहीं चल पाया। मगर बाबा बालक नाथ पानी के इसी मुद्दे को लेकर पहले भी काफी बार उपायुक्त के साथ चर्चा कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।