रेवाड़ी में 18 किलोमीटर का सफर, टिकट काट दी 5 किमी की; डीसी बोले- जीएम को बुलाओ
रेवाड़ी में रोडवेज बस की लापरवाही सामने आई जिसमें 18 किलोमीटर के सफर के लिए 5 किलोमीटर की गलत रूट की टिकट काटी गई। छात्र की शिकायत पर डीसी अभिषेक मीणा ने जीएम को तलब किया। छात्र ने बताया कि मोहनपुर रूट पर बसों की कमी से छात्राएं लटक कर यात्रा करती हैं। डीसी ने शहर में गंदगी मिलने पर ठेका सील करने की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी डिपो की एक बस में अजीब तरह का झोल सामने आया है। करीब 18 किलोमीटर का सफर करने वाले एक यात्री की टिकट सिर्फ पांच किलोमीटर के सफर की काट दी। टिकट भी उस रूट की काटी गई, जिस पर यह बस जाती ही नहीं है।
शहर में निरीक्षण पर निकले डीसी अभिषेक मीणा को अग्रसैन चौक स्थित नेता जी सुभाष पार्क में देख यात्री उनके पास पहुंच गया। उसने डीसी को टिकट थमाते हुए पूरे मामले से पर्दा उठाया। इसके बाद डीसी ने तुरंत रोडवेज जीएम को तलब कर लिया।
दरअसल, यह यात्री मोहनपुर गांव का एक छात्र है। उसने डीसी को बताया कि वह गांव मोहनपुर से बस में सवार हुआ था। उसे रेवाड़ी आना था। कंडक्टर ने उससे 20 रुपये किराया वसूला और टिकट भाड़ावास से बिठवाना गांव तक की काट दी।
भाड़ावास तो उसके ही रूट पर पड़ता है लेकिन यह बस बिठवाना तो होकर जाती ही नहीं है। बिठवाना गांव तो दूसरे रूट पर है। हालांकि जवाब मांगने पर रोडवेज के जीएम निरंजन कुमार डीसी के सामने पेश हुए और बृहस्पतिवार को इस मामले में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।
लगातार दूसरे दिन सुबह सवेरे निरीक्षण पर निकले डीसी
बता दें कि डीसी अभिषेक मीणा लगातार दूसरे दिन बुधवार सुबह अपने कैंप आफिस से निरीक्षण करने के लिए शहर में निकले। वह पैदल ही कंटेनर डिपो से राजेश पायलट चौक और उसके बाद अंबेडकर चौक से अग्रसैन चौक तक पहुंचे।
डीसी ने इस दौरान जहां-जहां गंदगी और अव्यवस्था मिली उस पर तुरंत अधिकारियों को एक्शन लेने का आदेश। एक शराब ठेके के बाहर गंदगी मिलने पर डीसी ने कहा कि इनसे कहो या तो डस्टबिन रखकर गंदगी न फैलने दे, अगर दोबारा गंदगी मिली तो ठेका ही सील करा दिया जाएगा।
संबंधित कर्मचारी पर एक्शन लिया है, आज रिपोर्ट देंगे
टिकट काटने में गड़बड़ी मशीन में गलत रूट डल जाने की वजह से हुई। हालांकि पता चलने पर तुरंत ही मैन्युअली टिकट काटने का आदेश दिया गया। संबंधित कर्मचारी, जिससे गलती हुई, उस पर एक्शन लिया गया है। बृहस्पतिवार को इससे संबंधित रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी।
-निरंजन कुमार, रोडवेज जीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।