Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: गारमेंट्स व्यापारी हत्याकांड में 3 और आरोपी गिरफ्तार, जन्मदिन वाले दिन हुआ था मर्डर

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:19 PM (IST)

    रेवाड़ी में क्राइम ब्रांच धारूहेड़ा ने गारमेंट्स व्यापारी हत्याकांड में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां गांव चिरहाड़ा से हरकेश अमित और रविंद्र की हुई हैं। पुलिस पहले ही एक नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामला पिछले साल का है जब रानौली के शीशराम के बेटे दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    Hero Image
    क्राइम ब्रांच धारूहेड़ा की टीम ने कार्रवाई की है। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। क्राइम ब्रांच धारूहेड़ा की टीम ने गत वर्ष गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव चिरहाड़ा के रहने वाले हरकेश, अमित व रविन्द्र के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इस मामले में एक नाबालिग सहित आठ आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार गांव रानौली के रहने वाले शीशराम ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके लड़के दिनेश कुमार ने जलियावास में गारमेंट्स व किराना की दुकान कर रखी थी।

    पांच जुलाई को उसके बेटे दिनेश कुमार का जन्मदिन था जिसकी वजह से वह अपने बेटे को बुलाने के लिए दुकान पर गया था। जो उनकी दुकान से कुछ दूर पर एक मोमोज की रेहड़ी लगी हुई थी जिस पर एसपी उर्फ शिव गांव जलालपुर एवं सुम्मी गुर्जर पातूहेड़ा व अमित पहलवान गांव आसलवास यह तीनों मोमोज खा रहे थे। जो यह तीनों उसके लड़के के पास आए और झगड़ा करने लग गए।

    समझाने के बाद वह सभी वहां से चले गए। उसके बाद वह अपने बेटे के साथ दुकान के पास चौराहे पर आकर बैठ गया। जो थोड़ी देर बाद शिव कुमार उर्फ एसपी, सुम्मी व अमित एक कार में आए तथा शिव कुमार उर्फ एसपी के दो दोस्त सचिन व देवेंद्र उर्फ देबु निवासी चिरहाड़ा अपनी बाइक पर आए और किसी पुरानी रंजिश को रखते हुए उसके बेटे दिनेश के साथ झगड़ा करने लगे।

    इसके बाद शिव कुमार उर्फ एसपी ने उसके बेटे दिनेश को गोली मार दी और अभी आरोपित मौके से फरार हो गए। जो आस पड़ोस के लोगों की मदद से वह दिनेश को इलाज के लिए पुष्पाजंलि अस्पताल रेवाड़ी लेकर गया जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत्त घोषित कर दिया।

    इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना कसौला में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में एक नाबालिग सहित आठ आरोपितों सुनील उर्फ सुम्मी, शिव कुमार उर्फ एसपी, भानु प्रताप उर्फ खोटू, देवेन्द्र उर्फ देबु, सचिन उर्फ नैन, हेमेंद्र उर्फ नरेंद्र व अमित उर्फ पहलवान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

    इस मामले में सोमवार को क्राइम ब्रांच धारूहेड़ा पुलिस की टीम ने मामले में संलिप्त तीन और आरोपितों गांव चिरहाड़ा के रहने वाले हरकेश उर्फ हिमांशु, अमित उर्फ अम्मू व रविंद्र उर्फ चट्टा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।