Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी के इस फ्लाईओवर निर्माण में देरी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:07 PM (IST)

    बावल में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण में देरी से परेशान ग्रामीणों ने महापंचायत की। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने फ्लाईओवर का काम जल्द पूरा कराने की मांग की है। काम में तेजी नहीं लाने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी गई है। दुकानदारों ने भी विरोध में आंशिक बंद रखा।

    Hero Image
    बावल में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण में देरी से परेशान ग्रामीणों ने महापंचायत की। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बावल। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक पर पिछले तीन साल से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को बावल चौरासी के ग्रामीणों ने बस स्टैंड परिसर में महापंचायत कर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम बावल मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा और ओवरब्रिज का काम जल्द पूरा करवाने की मांग को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापंचायत की अध्यक्षता रूढ़ के सरपंच रामनाथ ने की। वहीं, बावल कस्बे के दुकानदारों ने विरोध स्वरूप आंशिक बंद रखा। एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। बता दें कि बनीपुर चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम ठप होने के कारण दिनभर जाम लगा रहता है। हाईवे की सर्विस लेन के साथ-साथ गांवों की सड़कें भी जर्जर हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ गई है।

    धीमी गति से चल रहा है निर्माण कार्य

    महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि फ्लाईओवर के धीमी गति से निर्माण के कारण न केवल वाहन चालक बल्कि आम लोग भी काफी परेशान हैं। दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। कई दुर्घटनाएँ भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद निर्माण कार्य में कोई तेजी नहीं दिखाई जा रही है। आम लोगों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

    उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। कुछ वक्ताओं ने सुझाव दिया कि सभी परिवहन कार्यालय, औद्योगिक इकाइयाँ और बाजार बंद रखे जाएँगे। वहीं, एसडीएम मनोज कुमार ने महापंचायत में पहुँचकर ज्ञापन लिया। इस दौरान डीएसपी सुरेंद्र श्योराण मौजूद रहे।

    महापंचायत में मुख्य रूप से ये मौजूद रहे

    महापंचायत में किसान नेता रामकिशन महलावत, ईश्वर महलावत, कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सुभाष छाबड़ी, महेंद्र ककरावत, रणधीर बनीपुर, महेंद्र थानेदार, सरजीत टीकला, भजन लाल खटाना और बने सिंह मौजूद रहे.