Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR के इस शहर में मकान और दुकान बनाना हुआ महंगा, 50% तक बढ़े प्रॉपर्टी के रेट; आज से नए कलेक्टर रेट लागू

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:01 PM (IST)

    दिल्ली नोएडा और गुरुग्राम ही नहीं बल्कि एनसीआर के सभी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। रेवाड़ी में प्रॉपर्टी खरीदना आज से महंगा हो गया है क्योंकि सरकार ने कलेक्टर रेट में 50% तक की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि व्यवसायिक रिहायशी और कृषि योग्य भूमि पर लागू होगी जिससे शहर की सबसे महंगी प्रॉपर्टी पुरानी सब्जी मंडी से गोकल गेट मार्केट तक हो गई है।

    Hero Image
    रेवाड़ी शहर का डोन से लिया गया चित्र। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। Rewari Property Rates : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल रेवाड़ी में अब प्रॉपर्टी खरीदना, दुकान या मकान बनाना महंगा हो गया है। सरकार की तरफ से शहर में व्यवसायिक और रिहायशी प्रॉपर्टी के अलावा ग्रामीण इलाकों में कृषि योग्य जमीन के कलेक्टर रेट में 10 से लेकर 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नये कलेक्टर रेट चार अगस्त यानी सोमवार से लागू हो जाएंगे। शहर की बात करें तो सबसे महंगी प्रॉपर्टी पुरानी सब्जी मंडी से गोकल गेट मार्केट तक है। जहां व्यवसायिक और रिहायशी क्षेत्र का कलेक्टर रेट 1,33,100 रुपये प्रति वर्ग गज तय किया गया है, जिससे प्रॉपर्टी के मामले में यह सबसे महंगा एरिया बन गया है।

    आई थी सिर्फ पांच आपत्तियां

    दूसरे नंबर पर सर्कुलर रोड स्थित नारनौल रोड चौक से बस स्टैंड तक का इलाका है, जहां 50 फीट गहराई तक कलेक्टर रेट 90,750 रुपए प्रति गज है। तीसरे स्थान पर सब्जी मंडी और पुरानी सब्जी मंडी हैं, जहां रेट 84,700 रुपए प्रति गज तय किया गया है।

    दरअसल, 31 जुलाई से लेकर तीन अगस्त दोपहर 12 बजे तक राजस्व विभाग की तरफ से तय किए गए कलेक्टर रेट को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। तीन दिनों के दौरान विभाग को सिर्फ पांच आपत्तियां मिली, जिनका निपटारा करने के बाद नये कलेक्टर रेट लागू किए गए हैं।

    पिछले 10 वर्षों की बात करें तो कलेक्टर रेट में 10 से 20 प्रतिशत तक ही बढ़ोतरी होती रही है। रेवाड़ी प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन ने कहा कि कई जगह 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी ज्यादा है। इससे प्रॉपर्टी खरीदना मुश्किल हो जाएगा।

    शहर के रिहायशी एरिया के दाम प्रति वर्ग गज में

    क्षेत्र पहले अब बढ़ोतरी (%)
    देव नगर 11000 16500 50%
    गुर्जरवाड़ा 13200 19800 50%
    राजीव नगर बस्ती 11000 16500 50%
    सती कॉलोनी 13200 19800 50%
    फ्लैट्स सेक्टर चार और 10 3000 4500 50%
    हुडा लाइसेंस कॉलोनी फ्लैट्स 3000 4500 50%
    यादव नगर फेज-दो ए 11000 15400 40%
    चौधरीवाड़ा 16500 23100 40%
    साजन कॉलोनी 14400 20160 40%
    गौतम नगर 18000 23400 30%
    खड्डा बस्ती कुतुबपुर 11000 14300 30%
    बुढ़पुर रोड विकास नगर 11500 14950 30%
    आजाद नगर 11500 14950 30%
    कुतुबपुर अंदर आबादी 11000 13200 20%

    व्यवसायिक योग्य भूमि के दाम प्रति वर्ग गज में

    क्षेत्र पहले अब बढ़ोतरी (%)
    केएम टावर शाप्स 5400 8100 50%
    पुराना शहर कॉलोनी 6000 9000 50%
    ब्रास मार्केट 99000 128700 30%
    सेक्टर एक कमर्शियल 26400 34320 30%
    मोहल्ला कालोनिस्क 43700 56810 30%
    सेक्टर तीन कमर्शियल 72000 93600 30%
    बल्लूवाड़ा 56400 67680 20%

    कृषि योग्य भूमि के दाम प्रति एकड़ में

    क्षेत्र पहले अब बढ़ोतरी (%)
    धामलखा 7920000 11880000 50%
    जीतपुरा इस्तमुरार 2875000 4312500 50%
    पदैयावास 7260000 10890000 50%
    जैतपुर शेखपुर 2875000 4312500 50%
    कौनसीवास 6840000 10260000 50%
    खलीलपुरी 6270000 9405000 50%
    गंगायचा अहीर 3795000 5692500 50%
    चिल्हड़ 3600000 5400000 50%
    बखापुर 6325000 9487500 50%
    बाम्बड़ 6270000 9405000 50%
    बैरियावास 7590000 11385000 50%
    कसौला 6050000 8470000 40%
    फंदनी 2750000 3850000 40%
    ड्योढाई 6325000 8222500 30%

    यह भी पढ़ें- सर्किल रेट अपडेट न होने से रजिस्ट्री ऑफिस में भटक रहे लोग, बाबूओं की सुस्त कार्यशैली से राजस्व को भी घाटा

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में नए सर्कल रेट आज से लागू, वाटिका सिटी और पाम ड्राइव की दर सबसे अधिक बढ़ी