Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Jaipur Highway पर भीषण हादसा, केमिकल टैंकर पलटने से लगी आग; दो की जिंदा जलकर मौत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:51 AM (IST)

    रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से भीषण आग लग गई। टैंकर से रसायन का रिसाव होने के कारण आग फैल गई जिसकी चपेट में एक कार आ गई। कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही जलकर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    हाईवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, जिंदा जलकर दो लोगों की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की वजह से मंगलवार की अल सुबह दो बजे भीषण हादसा हो गया।

    जयपुर की तरफ जा रहा केमिकल से भरा एक टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। केमिकल का रिसाव होने की वजह से टैंकर के साथ सड़क पर आग फैल गई। इसी बीच हाईवे से गुजर रही एक कार भी आग की चपेट में आ गई और कार में सवार चार लोग बुरी तरह झुलस गए। दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत के चलते दो लोगों को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरने वालों की पहचान दिल्ली के रहने वाले 41 वर्सेस संजीव अग्रवाल व उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले 54 वर्षीय अंशु मित्तल के रूप में हुई है। चारों लोग रात में कर में सवार होकर राजस्थान स्थित खाटू श्याम जी जा रहे थे।

    इसी दौरान बनीपुर चौक पर केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। केमिकल का रिसाव होने से टैंकर में आग लग गई और यह आज हाईवे पर फैल गई। अंधेरा होने के कारण कर में सवार लोग कुछ समझ नहीं पाए और कर भी आज की चपेट में आ गई।

    हादसे के वक्त अंशु मित्तल व संजीव अग्रवाल दोनों कर की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। उन्हें कर की दरवाजा खोलने का मौका ही नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए। जबकि कर चालक और उसके साथ वाली सीट पर बैठा व्यक्ति किसी तरह झुलसने के बाद भी दरवाजा खोल बाहर निकल गया।

    हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस की टीम में मौके पर पहुंची। हाईवे पर सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं हादसे के बाद टैंकर का चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए। टैंकर दिल्ली से जयपुर जा रहा था।

    गाजियाबाद शहर के प्रसिद्ध तुराबनगर बाजार के चार व्यापारी सोमवार रात खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में व्यापारी आशु और मोनू की मौत हो गई है, जबकि ऋषि और सुमित का अस्पताल में इलाज चल था है। तुराब नगर व्यापार मंडल चेयरमैन रजनीश बंसल के मुताबिक, मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण चारों व्यापारी खाटू श्याम के लिए निकले थे। चारों के स्वजन रेवाड़ी के लिए रवाना हो गए हैं।