Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में अब इन शिक्षकों पर गिरेगी गाज, शिक्षा विभाग ने दी कार्रवाई की चेतावनी

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:06 PM (IST)

    रेवाड़ी जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा एमआईएस पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही बरती जा रही है। 29% स्कूलों में शिक्षक और विद्यार्थी दोनों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज नहीं हो रही है। शिक्षा विभाग ने आदेशों का पालन न करने वाले स्कूलों की सूची जारी कर जवाब मांगा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लापरवाही करने वाले स्कूल प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    29% स्कूलों में शिक्षक और विद्यार्थी दोनों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज नहीं हो रही है। फाइल फोटो

    गोबिंद सिंह, रेवाड़ी। विभागीय आदेशों को लेकर गुरुजी कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जिले में 29 फीसदी सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जिनमें शिक्षक नियमित रूप से एमआईएस (प्रबंधन सूचना प्रणाली) पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं, बल्कि विद्यार्थियों की उपस्थिति भी दर्ज नहीं हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को एमआईएस पोर्टल पर नियमित रूप से अपनी और बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद शिक्षक मनमानी पर आमादा हैं। अब विभाग ने प्रदेश भर के ऐसे स्कूलों की सूची जारी कर स्थानीय अधिकारियों से जवाब मांगा है।

    इस सूची में रेवाड़ी जिले के 180 से अधिक स्कूल शामिल हैं, जिनमें शिक्षकों और विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है। रेवाड़ी जिले में 643 सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें करीब 60 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

    निदेशालय स्तर पर हो रही है निगरानी

    शिक्षा विभाग निदेशालय एमआईएस पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति की निगरानी कर रहा है। स्कूलों की प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है। निदेशालय स्तर पर बैठे अधिकारी इस बात की जाँच कर रहे हैं कि कितने विद्यार्थी स्कूल पहुँच रहे हैं और कितने अनुपस्थित हैं।

    मुख्यालय द्वारा सत्र की शुरुआत में एमआईएस पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद, कुछ स्कूलों में एमआईएस पोर्टल पर नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है, जो लापरवाही दर्शाता है। सभी स्कूलों के मुखिया एमआईएस पोर्टल पर नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करें। अन्यथा, आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल मुखियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

    - राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी