खेल विभाग में भी तैनात रहेंगे जूनियर इंजीनियर, रोहतक में जल्द मिलेगी सुविधा
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों को अब खेलों के लिए भवन निर्माण व मरम्मत कार्य आदि के लिए दूसरे विभागों के इंजीनियरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अब खेल विभाग में भी जूनियर इंजीनियर लगाए जाएंगे। रोहतक में भी इसकी सुविधा जल्द मिलेगी। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एक वर्ष के लिए जूनियर इंजीनियर नियुक्त जा रहे हैं। जिनका लाभ खिलाड़ियों को मिल सकेगा। विभाग की ओर से फिलहाल हिसार यमुनानगर व जींद में जूनियर इंजीनियर लगाए गए हैं। जल्द ही अन्य जिलों में भी इनकी नियुक्त होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, रोहतक : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों को अब खेलों के लिए भवन निर्माण व मरम्मत कार्य आदि के लिए दूसरे विभागों के इंजीनियरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अब खेल विभाग में भी जूनियर इंजीनियर लगाए जाएंगे। रोहतक में भी इसकी सुविधा जल्द मिलेगी। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एक वर्ष के लिए जूनियर इंजीनियर नियुक्त जा रहे हैं। जिनका लाभ खिलाड़ियों को मिल सकेगा। विभाग की ओर से फिलहाल हिसार, यमुनानगर व जींद में जूनियर इंजीनियर लगाए गए हैं। जल्द ही अन्य जिलों में भी इनकी नियुक्त होने की उम्मीद है।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारी अब तक छोटे मोटे कार्यों के लिए भी दूसरे विभागों के इंजीनियर पर निर्भर होते थे। लेकिन अब विभाग में अपने जूनियर इंजीनियर होने पर वे खुद ही विभिन्न प्रकार के एस्टीमेट आदि तैयार करेंगे और निर्माण भी कर सकेंगे। जिससे सरकार की ओर से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने की दिशा में फायदा मिलेगा। खिलाड़ियों का कहना है कि विभाग में अनेक भवनों में मरम्मत कराए जाने की जरूरत है। अगर विभाग के पास जूनियर इंजीनियर होगा तो इस प्रकार के कार्याें का जल्द निपटारा हो सकेगा और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं, खिलाड़ियों के अभिभावकों का कहना है कि सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में खेल सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। सुविधाएं बढ़ाने जाने के बाद खिलाड़ी भी पहले से अधिक मेडल देश प्रदेश के लिए जीत सकेंगे।
--
खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए आला अधिकारियों की ओर से अलग अलग जिलों में जूनियर इंजीनियर लगाए जा रहे हैं। रोहतक में भी जल्द ही जूनियर इंजीनियर मिलने की उम्मीद है। जूनियर इंजीनियर लगाए जाने पर विभाग की ओर से निर्माण या मरम्मत आदि कार्य का एस्टीमेट तैयार करने सहित विभिन्न कार्यों के लिए दूसरे विभागों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
- राजबाला दहिया, खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, रोहतक ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।