रोहतक के नेशनल गेम्स 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ी होंगे सम्मानित, खेल विभाग के CAMS पोर्टल पर करना होगा आवेदन
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार 38वें नेशनल गेम्स-2025 में पदक विजेताओं के साथ भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेगी। इसके लिए खेल विभाग के कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (CAMS) पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रोहतक के खिलाड़ी जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया वे अब आवेदन कर सकते हैं और सरकार द्वारा निर्धारित नकद पुरस्कार और सम्मान का लाभ उठा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, रोहतक। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए 38वें नेशनल गेम्स-2025 में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीतने वाले और प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।
इसके लिए खेल विभाग की ओर से पहले केवल पदक विजेताओं से ही आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अब प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी नकद पुरस्कार देने के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (CAMS) पोर्टल पर आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध है।
जिला रोहतक के वे खिलाड़ी जिन्होंने 38वें नेशनल गेम्स-2025 में स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक जीता है, या सिर्फ प्रतिभागिता की है, और पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। उपायुक्त ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे समय रहते पोर्टल पर अपनी सही और पूरी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित नकद पुरस्कार और सम्मान का लाभ मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।