Rohtak news स्पीकर चालू करने भेजा तो चला दी गाड़ी, तीन लड़कियों समेत चार को किया घायल
रोहतक के महावीर पार्क के पास एक युवक की लापरवाही से तीन लड़कियों समेत चार लोग घायल हो गए। अजमेर से चादर बेचने आए एक व्यक्ति ने अपने साथी को स्पीकर चालू करने भेजा लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर राहगीरों को टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

जागरण संवाददाता, रोहतक। महावीर पार्क के पास एक युवक की लापरवाही से पिकअप गाड़ी ने तीन लड़कियों समेत चार लोगों को जख्मी कर दिया। राजस्थान के अजमेर का रहने वाले निस्तन चादर बेचने के लिए रोहतक आया था। महावीर पार्क के पास गाड़ी खड़ी करके खाना खाने लगा। तभी साथ आए युवक को गाड़ी में रखे स्पीकर को चालू करने के लिए भेज दिया, ताकि स्पीकर चलने के बाद उनकी गाड़ी के पास ग्राहक आ सके।
जैसे ही युवक ने स्पीकर बजाने के लिए गाड़ी स्टार्ट की तो गाड़ी गियर में होने के कारण और रेस पर पैर रखने से एक दम चल पड़ी। युवक को गाड़ी न चलानी आने के कारण वह उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। पार्क की दीवार के पास खड़ी बाइक और स्कूटी को टक्कर मारते हुए गाड़ी दीवार के टकराकर रुक गई।
गाड़ी की चपेट में आने से कोरियर ब्वाय गांव पुट्ठी निवासी अनिल, महम निवासी नैंसी, खरकड़ा निवासी कीर्ति, खरकड़ा निवासी आरती घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।