Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtak news स्पीकर चालू करने भेजा तो चला दी गाड़ी, तीन लड़कियों समेत चार को किया घायल

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:48 AM (IST)

    रोहतक के महावीर पार्क के पास एक युवक की लापरवाही से तीन लड़कियों समेत चार लोग घायल हो गए। अजमेर से चादर बेचने आए एक व्यक्ति ने अपने साथी को स्पीकर चालू करने भेजा लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर राहगीरों को टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

    Hero Image
    गाड़ी में स्पीकर चालू करने के लिए भेजा तो चला दी पिकअप तीन लड़कियों समेत चार को मारी टक्कर, घायल

    जागरण संवाददाता, रोहतक। महावीर पार्क के पास एक युवक की लापरवाही से पिकअप गाड़ी ने तीन लड़कियों समेत चार लोगों को जख्मी कर दिया। राजस्थान के अजमेर का रहने वाले निस्तन चादर बेचने के लिए रोहतक आया था। महावीर पार्क के पास गाड़ी खड़ी करके खाना खाने लगा। तभी साथ आए युवक को गाड़ी में रखे स्पीकर को चालू करने के लिए भेज दिया, ताकि स्पीकर चलने के बाद उनकी गाड़ी के पास ग्राहक आ सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही युवक ने स्पीकर बजाने के लिए गाड़ी स्टार्ट की तो गाड़ी गियर में होने के कारण और रेस पर पैर रखने से एक दम चल पड़ी। युवक को गाड़ी न चलानी आने के कारण वह उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। पार्क की दीवार के पास खड़ी बाइक और स्कूटी को टक्कर मारते हुए गाड़ी दीवार के टकराकर रुक गई।

    गाड़ी की चपेट में आने से कोरियर ब्वाय गांव पुट्ठी निवासी अनिल, महम निवासी नैंसी, खरकड़ा निवासी कीर्ति, खरकड़ा निवासी आरती घायल हो गए। पुलिस ने गाड़ी चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया है। आर्यनगर थाने के प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि  शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।