Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में सड़क हादसे में 10 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 02:59 PM (IST)

    रोहतक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात पिकअप डाला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रेम चन्द्र नामक व्यक् ...और पढ़ें

    Hero Image

    रोहतक में सड़क हादसे में 10 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस (File Photo)

    जागरण संवाददाता, रोहतक। थाना सदर पुलिस ने सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में पिकअप डाला के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता प्रेम चन्द्र निवासी गांव खिड़वाली ने बताया कि वह परचून की दुकान करता है और सामान खरीदने के लिए अक्सर रोहतक जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 नवंबर को वह अपने भाई की स्कूटी एक्टिवा पर अपनी 10 वर्षीय बेटी अंशिका को साथ लेकर रोहतक जा रहा था। लगभग 11:30 बजे दिन जब वे सुंदरपुर से रोहतक के बीच दर्शन योग महाविद्यालय रजवाहे के पास पहुंचे, तभी रोहतक की ओर से आ रही पिकअप डाला के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए सामने से उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

    टक्कर लगने से प्रेम चन्द्र और उनकी बेटी सड़क पर गिर गए। गंभीर चोट लगने के कारण अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।