Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में होटल कारोबारी की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, गैंगस्टर नंदू ने विदेश से सुपारी देकर भेजे थे शूटर

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:06 AM (IST)

    रोहतक से खबर है कि हरिद्वार में होटल व्यवसायी अरुण को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डोबाल ने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए मानव हंस और गौरव कुमार नंदू गैंग के सदस्य हैं। नंदू ने विदेश से अरुण की सुपारी दी थी क्योंकि उसके गैंग और मंजीत महल गैंग में पुरानी दुश्मनी है।

    Hero Image
    हरिद्वार में होटल कारोबारी को गोली मारने के लिए गैंगस्टर नंदू ने विदेश से सुपारी देकर भेेजें थे शूटर

    जागरण संवाददाता, रोहतक। Rohtak News: हरिद्वार में खड़खड़ी सूखी नदी पुल के पास होटल कारोबारी सांपला निवासी अरुण को करीब दस दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलीकांड़ को लेकर गंभीर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ओर से तत्काल सीटी कोतवाली एवं सीआइयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन कर गठित की। पुलिस की 16 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल से लेकर मुज्जफरनगर, शामली, सहारनपुर, अम्बाला, यमुनानगर हरियाणा, लुधियाना, फगवाड़ा पंजाब, हरियाणा, पंजाब तक के लगभग एक हजार से अधिक सीसीटीवी खंगाले।

    11 जून को पुलिस की टीम ने पंजाब के फगवाड़ा से मानव हंस व गौरव कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपित मानव हंस व गौरव कुमार और फरार हिमांशु सूद, बाबी और शम्मी खान हरियाणा की नंदू उर्फ कपिल सांगवान गैंग के सदस्य है।

    नंदू उर्फ कपिल वर्तमान में लंदन में है। नंदू व मंजित महल गैंग में आपस में टकराव है क्योंकि मंजीत महल ने वर्ष 2016 में नंदू उर्फ कपिल सागवान के जीजा डाक्टर उर्फ सुनील की हत्या कर दी थी। तब से दोनो के बीच लगातार गैंगवार चल रहा है।

    मंजीत महल गैंग का सदस्य गौरव उर्फ लक्की जोकि अभी वर्तमान में झज्जर हरियाणा जेल में बन्द है। गौरव के मामा का लडका अरुण उर्फ सुखा इस केस में गौरव की कोर्ट मे पैरवी कर रहा है।

    इसी रंजिश के तहत नंदू ने विदेश से अरुण की सुपारी अपने गैंग सदस्य हिमांशु सूद को दी थी। हिमांशु सूद पर पूर्व मे पंजाब में काफी मुकदमे दर्ज है। इसी हत्या की प्लानिंग के तहत हिमांशु को पिस्टल व वाहन इत्यादि उपलब्ध कराये गये थे। प्लानिंग के तहत हिमांशु, बाबी, गौरव मानव, व शम्मी खान ने मिलकर अरुण की जानकारी की व हिमांशु, बाबी, गौरव लुधियाना से दो पिस्टल लेकर आये थे।