हरियाणा: नौकरी की चाह में शुरू किया कबड्डी खेलना, सबसे महंगे खिलाड़ी बने देवांक दलाल; देश के लिए मेडल जीतना लक्ष्य
रोहतक के देवांक दलाल नौकरी की चाहत में कबड्डी में उतरे और आज देश के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। बंगाल वारियर्स ने उन्हें 2.205 करोड़ रुपये में खरीदा है। सेना में सिपाही देवांक का लक्ष्य अब देश के लिए मेडल जीतना है। 2017 में मनजीत दहिया से प्रेरणा लेकर शुरुआत की कड़ी मेहनत से सफलता पाई। अब वे दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बनना चाहते हैं।

प्रियंका देशवाल, रोहतक। जिले के गांव सिंहपुरा खुर्द के बेटे देवांक दलाल ने कबड्डी की शुरुआत महज एक नौकरी पाने की ललक में की थी। खिलाड़ियों काे मिलते प्रोत्साहन को देख मैदान में उतरने का जज्बा जागा, लेकिन आज देवांक देश के सबसे महंगा कबड्डी खिलाड़ी बना है।
प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-12 की नीलामी में देवांक को बंगाल वारियर्स ने 2.205 करोड़ रुपये में खरीदा है। सेना में सिपाही के पद पर तैनात देवांक का अगला लक्ष्य अब भारतीय टीम में शामिल होकर देश के लिए मेडल लाना है।
देवांक कहते हैं कि प्रो-कबड्डी लीग से पैसा तो मिला है, लेकिन अब देश के लिए खेलना मेरा सपना है। बता दें कि देवांक का भारतीय कबड्डी नेशनल कैंप के लिए चयन हो चुका है।
खिलाड़ी मनजीत से ली प्रेरणा
देवांक बताते है कि उन्होंने वर्ष 2017 में प्रो-कबड्डी खिलाड़ी मनजीत दहिया से प्रेरणा लेकर गांव से ही खेलने की शुरूआत की थी। हालांकि परिवार में पहले कोई खिलाड़ी नहीं था, लेकिन देवांक का मकसद सिर्फ खेल के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करना था।
इसके लिए उन्होंने खेल को गंभीरता से लेना शुरू किया। मात्र डेढ़ साल की मेहनत के बाद ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टीम काे जीत दिलाई। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। देवांक ने जूनियर स्टेट, सीनियर स्टेट, जूनियर नेशनल प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की।
अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ष 2021 में स्पोर्ट्स कोटे के तहत आर्मी में सिपाही के पद पर नौकरी भी मिलरी। अब देवांक का छोटा भाई युवराज भी उन्हीं की प्रेरणा से कबड्डी का नेशनल खिलाड़ी बन चुका है। खेल कोटे से ही आर्मी में नौकरी भी हासिल की है।
सीजन-11 में बेस्ट रेडर का खिताब जीत चुके हैं देवांक
देवांक ने अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरूआत सीजन 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ की। वहीं पिछले सीजन में देवांक दलाल बेस्ट रेडर रह चुके है। इसकी बदौलत इस बार वह देश के सबसे महंंगे खिलाड़ी भी बने है। देवांक ने सीजन 11 में देवांक ने रिकार्ड बनाया था।
उन्होंने इस सीजन में 301 रेड पाइंट जमा कर बेस्ट रेडर का खिताब जीता था और करने वाले वह पहले रेडर भी बने थे। सीजन 11 में देवांक ने पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचने मेंं अहम भूमिका निभाई थी।
देवांक का कहना है कि उनकी लंबी हाइट यानि 6.2 फुट उनके खेल में मददगार साबित होती है, जिससे वह बोनस पाइंट आसानी से ले पाते हैं और रेड के लिए सबसे पहले आगे आते हैं। इसके लिए वह बोनस पाइंट लगाते है।
अब दुनिया का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का सपना
खिलाड़ी देवांक दलाल को बंगाल वारियर्स ने 2.205 करोड़ रुपये में खरीदा है। देवांक का कहना है कि मेरे परिवार ने मुझे हमेशा प्रेरित व सहयोग किया है। इस बीच काफी परेशानियां भी आई, लेकिन अब परिवार को खुशी देनी की उनकी बारी है।
इसके लिए वह अब इन पैसाे से मैं अपना घर बनाना चाहता है। वहीं देवांक को इतनी बड़ी उपलब्धि के बावजूद देवांक को एक मलाल भी है। उनका कहना है कि मुझे भारत का सबसे महंगा खिलाड़ी बनकर गर्व जरूर है, लेकिन मैं दुनिया का सबसे महंगा कबड्डी खिलाड़ी बनना चाहता हूं। इसके लिए मैं आगे जरूर प्रयास करूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।