Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में नहर में मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान; हत्या की आशंका

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 12:04 PM (IST)

    रोहतक के कलानौर थाना क्षेत्र में एक नहर के पास करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के हाथ पर एमपी लिखा है। पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    रोहतक में नहर में मिला युवक का शव, सिर पर मिले चोट के निशान (File Photo)

    जागरण संवाददाता, रोहतक। कलानौर थाना क्षेत्र के गांव आंवल के पास नहर में शुक्रवार देर रात को करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक के सिर में चोट के निशान मिले। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या के बाद शव को नहर में फेंका गया है। मृतक के हाथ पर एमपी लिखा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पहचान के प्रयास में लगी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस के शवगृह में रखवा है। थाना कलानौर प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि किसी राहगीर ने नहर में युवक का शव होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी।

    पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को नहर से बाहर निकालवाया । एफएसएल प्रभारी डा. सरोज दहिया मलिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।