Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में अचानक टूटी घग्घर ड्रेन, 500 एकड़ फसल डूबी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:35 PM (IST)

    सिरसा के गांव मोडिया खेड़ा में हिसार घग्घर ड्रेन टूटने से 60 फुट का कटाव हुआ जिससे लगभग 500 एकड़ नरमा व धान की फसल डूब गई। दस ढाणियां भी पानी के बहाव में आ गई हैं। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    Hero Image
    घग्घर ड्रेन टूटने से 500 एकड़ में फसल डूबी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सिरसा। सिरसा जिला के गांव मोडिया खेड़ा में हिसार घग्घर ड्रेन शनिवार तड़के करीबन चार बजे अचानक टूट गई। इससे 60 फुट कटाव होने से पानी तेजी से खेतों की तरफ बढ़ रहा है।

    अभी तक नरमा व धान की 500 एकड़ फसल डूब चुकी है। वहीं, दस ढाणियां भी पानी के बहाव में आई है। सेमनाला के टूटने की ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार घग्घर ड्रेन में पिछले दो दिनों से लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। इससे गांव नाथूसरी कलां में दो दिन पहले ओवरफ्लो हो गई। इसी के साथ गुडिया खेड़ा में भी दो बार लीकेज हो चुकी है। सेमनाला जलस्तर बढ़ने से ही गांव मोडिया खेड़ा के पास टूट गया।

    comedy show banner
    comedy show banner