Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST की घटी दरें नवरात्र महोत्सव से होंगी शुरू, इलेक्ट्रानिक और ऑटो मोबाइल बाजार होगा जगमग

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    नवरात्र महोत्सव के साथ ही जीएसटी की घटी दरें लागू होंगी जिससे इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक आएगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो जाएगा जिससे फ्रिज टीवी आदि सस्ते होंगे। वाशिंग मशीन और मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे और पेंट्स पर भी जीएसटी कम होने से आम लोगों को फायदा होगा। ऑटोमोबाइल उद्योग और किसानों को भी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    जीएसटी की घटी दरें नवरात्रा महोत्सव से होंगी शुरु, इलेक्ट्रानिक व आटो मोबाइल बाजार होगा जगमग (File Photo)

    संस, जागरण रानियां। शारदीय नवरात्रा महोत्सव 22 सितंबर से आरंभ हो रहा है। नवरात्रा महोत्सव के आगाज के साथ ही जीएसटी में बदलाव की नई दरें लागू हो जाएंगी। जीएसटी में बदलाव की इन नई दरों के लागू होने से व्यापारी वर्ग के साथ आम उपभोक्ता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दरों के अनुसार अब इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर 28 की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर जीएसटी की दरें घटने से बाजार में नई जान आ गई है। इससे नवरात्रा महोत्सव पर बिक्री में बंपर बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

    इलेक्ट्रानिक उपकरण एलईडी, फ्रिज, टीवी, प्रैस सहित अन्य उपकरण सस्ते हो जाएंगे। लोग भी जीएसटी की नई दरें लागू होने का इंतजार में हैं।

    सुदर्शन इलेक्ट्रानिक्स के संचालक नितिन मेहता ने बताया कि मंदी से जूझ रहे इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को यह राहत संजीवनी देने का काम करेगी।

    वॉशिंग मशीन जीएसटी 30 से घटकर हुई 18 प्रतिशत

    वॉशिंग मशीन पर जीएसटी की दरें 30 से घटाकर 18 प्रतिशत की गई है। इससे वॉशिंग मशीनें सस्ती होंगी। वहीं 32 इंच से बड़े टीवी पर अब ग्राहक बचत कर सकते हैं।

    वहीं एक अच्छे ब्रांड का एसी खरीदने पर पंद्रह सौ से ढाई हजार रुपये की बचत होगी। इससे ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होगा।

    सरदाना मोबाइल सोल्यूशन के संचालक विनय सरदाना ने बताया कि जीएसटी की कम हुई दरों का मोबाइल फोन पर साफ फर्क नजर आएगा।

    12 हजार वाला फोन 10800 में मिलेगा

    अब 12 हजार रुपये वाला मोबाइल 10 हजार 800 रुपये में मिलेगा। इससे ग्राहकों को 1200 रुपये की बचत होगी। इस फैसले से मोबाइल बाजार में और रौनक आएगी।

    छाबड़ा पेंट्स के संचालक सुरेंद्र छाबड़ा ने कहा कि पेंट्स पर जीएसटी की दरें 28 प्रतिशत थी। अब उसे घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है।

    पेंट्स पर जीएसटी की दरें घटने से आमजन को लाभ होगी क्योंकि इससे रेंट कम होगें। नवरात्रा महोत्सव से त्योहारी सीजन शुरु हो जाएगा। लोग दीपावली से पहले अपने घरों की सफाई करते हैं ओर पेंट्स भी करवाते हैं। अब उनकी बचत होगी।

    हरियाणा युवा व्यापार मंडल रानियां इकाई के प्रधान सोनू ग्रोवर ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी के फैसले से व्यापारी वर्ग खुश है। मध्यम वर्ग आसानी से इसे खरीद पाएगा।

    व्यापारी वर्ग लंबे समय से जीएसटी की दरें कम करने की मांग कर रहा था। सरकार ने व्यापारियों की मांग पर ध्यान देते हुए जीएसटी को दरों को घटाने का काम किया है।

    गुरुग्राम कार बाजार रानियां के एमडी उमेश मेहता ने बताया कि जीएसटी की दरों में कमी से ऑटोमोबाइल उद्योग को बड़ी राहत मिली है।

    लोग नई कार खरीदने में रखेंगे रुचि

    ऑटोमोबाइल उद्योग जो संकट से जूझ रहा था अब उसमें तेजी आने के आसार लग रहें है। नई कार के दाम में 20 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक की कटौती संभव है। इससे लोग कार खरीदने में ज्यादा रुचि दिखाएंगे।

    भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन पोपली ने बताया कि सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव करके उद्योग जगत को राहत पहुंचाने का काम किया है।

    इससे कृषि यंत्रों की लागत कम होगी और किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। खाद यूरिया पर जीएसटी की दरें 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है। इससे खाद सस्ती होगी। खेती पर लागत कम आएगी तो किसानों को जींस बेचकर अच्छा मुनाफा होगा।