Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa Accident: ऐलनाबाद में दर्दनाक हादसा, बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर; दो महिलाओं की मौत

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:28 PM (IST)

    शनिवार सुबह ऐलनाबाद में एक तेज़ रफ़्तार बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे नरमा चुनने जा रही दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और छह घायल हो गईं। मृतकों की पहचान विमला और कृष्णा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को सिरसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार बस ने ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार महिलाओं को रौंदा

    जागरण संवाददाता, सिरसा। ऐलनाबाद में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे हनुमानगढ़ रोड एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार नरमा चुगाई के लिए खेत जा रही दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर चालक के भी हाथ व सिर में चोट आई। लोगों ने मोके पर घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और मौके पर पहुंची। मृतक महिलाओं की पहचान ऐलनाबाद के वार्ड छह निवासी विमला व वार्ड नंबर पांच निवासी कृष्णा के रूप में हुई है।

    जानकारी के अनुसार ऐलनाबाद के वार्ड पांच व छह से नरमा चुगाई के लिए महिला मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर चालक ममेरा कलां निवासी सुभाष ममेरा रोड से होते हुए गांव रामपुरिया किसान जयपाल के खेत में जा रहा था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली काशी का बास के पास पहुंची तभी पीछे से आई सिरसा रोडवेज की राजस्थान के अनूपगढ़ जाने वाली बस ने तेज रफ्तार से ट्रेक्टर ट्रॉली से टक्कर मारी जिससे उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्राली में बैठी महिलाएं भी ट्राली से उछलकर दूर जा गिरी।

    विमला व कृष्णा की ट्राली के नीचे दबने से गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्राली सवार ऐलनाबाद के वार्ड नंबर छह निवासी सरोज, शारदा देवी, सुनीता, वार्ड पांच निवासी रोशनी, बिमला, राजबाला गंभीर रूप से घायल हो गई।

    ट्रैक्टर चालक सुभाष के हाथ में फ्रेक्चर आया। गंभीर घायल महिलाओं का नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचार चल रहा है। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने मृतक महिलाओं के स्वजन के बयान पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। इस घटना में रोडवेज में सवार यात्री सुरक्षित रहे। मृतक कृष्णा के छह बच्चे है जिनमें पांच बेटियां व एक बेटा है। वहीं बिमला की तीन बेटिया हैं।