Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद कुमारी सैलजा ने रूस-यूक्रेन में हरियाणा के युवाओं के फंसे रहने पर जताई चिंता, बोली- संसद में उठाएंगी मुद्दा

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 02:20 PM (IST)

    सांसद कुमारी सैलजा ने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणवी युवाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए जान जोखिम में डालकर विदेश जाना पड़ रहा है। सैलजा ने केंद्र और राज्य सरकार से फंसे हुए युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है ताकि युवाओं को सुरक्षित वापस लाया जा सके।

    Hero Image
    सांसद कुमारी सैलजा ने रूस-यूक्रेन में फंसे हरियाणा के युवाओं को लेकर जताई चिंता

    जागरण संवाददाता, सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा के युवाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति इस बात का प्रतीक है कि हमारे नौजवान जान जोखिम में डालकर विदेशों में रोजगार की तलाश में निकल रहे हैं। सांसद ने स्पष्ट किया कि वह इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगी ताकि हरियाणा के सभी फंसे युवकों को जल्द सुरक्षित भारत लाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैलजा ने कहा कि रोहतक, फतेहाबाद और अंबाला जिलों के कई युवक पढ़ाई या नौकरी के बहाने रूस गए और उन्हें वहां जबरन सेना में भर्ती कर युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया। कई परिवारों का उनसे संपर्क तक टूट चुका है, जिससे स्वजन सदमे में हैं। सांसद ने केंद्र और हरियाणा सरकार से मांग की है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा समेत सभी भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए तत्काल राजनीतिक हस्तक्षेप किया जाए।

    सांसद सैलजा ने कहा है कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार की तलाश में अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है, यह सरकार की नीतियों की नाकामी को दर्शाता है। सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे ताकि हमारे युवाओं को विदेशों में ऐसे खतरनाक हालातों का सामना न करना पड़े।