Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में पुलिस की कार्रवाई, तेजधार हथियार से हमला करने वाला पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:46 PM (IST)

    सिरसा पुलिस ने तेजधार हथियारों से हमला करने के मामले में पांचवें आरोपी प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है। यह घटना अगस्त में चकराईयां गांव में हुई थी जहां कुछ लोगों ने लक्ष्मी देवी के घर में घुसकर उस पर हमला किया था। पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

    Hero Image
    तेजधार हथियारों से हमला करने के मामले में पांचवां आरोपित गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना सदर सिरसा पुलिस ने तेजधार हथियारों से चोट मारने के मामले में पांचवें आरोपित प्रेम सिंह निवासी साबुआना जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक सुखदेव ने बताया कि गत अगस्त की रात गांव चकराईयां निवासी लक्ष्मी देवी अपने घर पर थी। उसी दौरान आरोपित कृष्ण, मलकीत, मनजीत, श्रवण निवासी चकराईयां तथा प्रेम निवासी साबुआना जिला हनुमानगढ़ राजस्थान हथियारों सहित उसके घर में घुस आए और हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मी देवी के बयान पर थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपित कृष्ण, मलकीत, मनजीत, श्रवण निवासी चकराईयां को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

    शनिवार को पांचवें आरोपित प्रेम निवासी साबुआना जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार किया व वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद करवाया।

    comedy show banner
    comedy show banner