सिरसा होटल संचालक की निर्मम हत्या, पिता गंभीर से रूप से घायल; जांच में जुटी पुलिस
सिरसा में त्रिलोकेवाला-रोड़ी रोड पर होटल चलाने वाले 22 वर्षीय सन्नी की हमलावरों ने हत्या कर दी जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सन्नी ने नशीला पदार्थ देने से मना किया था जिसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। त्रिलोकेवाला-रोड़ी रोड पर रविवार रात करीब 8:30 बजे हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां होटल चला रहे 22 वर्षीय युवक सन्नी की कुछ हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी, जबकि उसका पिता 42 वर्षीय रमेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक सन्नी गांव त्रिलोकेवाला का निवासी था और शराब ठेके के पास होटल चलाता था। शनिवार शाम उसके होटल पर गांव के ही परमजीत उर्फ मामन व दो अन्य युवक पहुंचे और नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिए पन्नी मांगने लगे।
सन्नी के इनकार करने पर बहसबाजी हुई और वे युवक वहां से चले गए। बताया जाता है कि रविवार सुबह भी आरोपितों ने होटल पर आकर सन्नी से झगड़ा किया था। इस मामले को लेकर सन्नी व उसके पिता रमेश ने पुलिस चौकी में शिकायत भी दी थी।
लेकिन रात को करीब 8:30 बजे परमजीत उर्फ मामन, इंद्रजीत व उनके साथी धारदार हथियारों से लैस होकर सन्नी के होटल पर पहुंचे और हमला बोल दिया। हमले में सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता रमेश बीच-बचाव करने पर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली थाना प्रभारी के साथ डीएसपी कालांवाली वी सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हमलावरों की धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।